आखिर तौफीक के जाल में कैसे फंसी नेहा? राखी बांधने वाला 'भाई' करना चाहता था शादी, नहीं मानी तो छत से फेंका

दिल्ली के ज्योति नगर में 19 वर्षीय नेहा की हत्या के आरोपी तौफीक को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. तौफीक ने एकतरफा प्यार में नेहा को बुर्का पहनकर घर में घुसकर छत से फेंक दिया था. परिजनों के अनुसार वह पहले परिवार का सदस्य जैसा था, लेकिन शादी के इनकार पर हिंसक हो गया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दिल्ली में 'नेहा मर्डर केस' ने देश को झकझोर कर रख दिया है. एकतरफा प्यार का जुनून किस हद तक जा सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण बना है आरोपी तौफीक, जिसे अब यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि भरोसे की उस बेवफाई की है, जिसने एक राखी बांधने वाली बहन की जान ले ली.

घटना वाले दिन तौफीक बुर्का पहनकर नेहा के घर पहुंचा और खुद को छिपाते हुए सीधे छत की ओर भागा, जहां नेहा उस वक्त पानी की टंकी चेक कर रही थी. बताया गया कि वहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद तौफीक ने नेहा को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अब सवाल उठता है कि आख़िरकार तौफीक के जाल में नेहा कैसे फंस गई?

तौफीक के जाल में कैसे फंसी नेहा?

नेहा और उसका परिवार तौफीक को एक भाई जैसा मानता था. कई बार उसे राखी भी बांधी गई थी. तीन सालों में वह परिवार का हिस्सा बन चुका था. लेकिन धीरे-धीरे उसका रवैया बदलने लगा. वह नेहा पर शादी का दबाव बनाने लगा. जब नेहा ने मना किया, तो उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया. एक समय के बाद नेहा उससे डरने लगी थी, मगर शायद किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये डर एक दिन मौत बनकर सामने आएगा.

बुर्के में छिपा खूनी इरादा

घटना वाले दिन यानी 23 जून को तौफीक ने पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना और नेहा के घर में घुस आया. परिजनों ने जब विरोध किया, तो उसने नेहा के पिता को धक्का देकर छत की ओर दौड़ लगाई. जहां नेहा टंकी चेक कर रही थी. वहां तौफीक ने उससे बहस की और फिर उसे पांचवीं मंज़िल से नीचे धक्का दे दिया. नेहा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

'भाई' से कातिल बना तौफीक

नेहा की बहन के मुताबिक तौफीक पहले नेहा का पीछा करता, फिर कॉल करके शादी के लिए दबाव डालता. नेहा ने कुछ दिन पहले ही अपनी मां को इस बारे में बताया था. लेकिन शायद परिवार को यह एहसास नहीं था कि राखी बांधने वाला 'भाई' इस हद तक गिर जाएगा कि अपनी बहन समान लड़की को मौत के घाट उतार देगा. यह हत्या उस विश्वास की भी हत्या थी, जो एक परिवार ने एक गैर शख्स पर किया था.

रामपुर में छिपा बैठा था दरिंदा

वारदात के बाद से ही तौफीक फरार था. दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के रामपुर जिले के टांडा इलाके से उसे गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि वह दिल्ली के मंडोली रोड पर काम करता था. वारदात के बाद वह सीधे रामपुर भाग गया और अपने एक परिचित के घर में छिपा बैठा था. पुलिस की लगातार दबिश और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये उसे ट्रैक कर लिया गया.

एकतरफा प्यार या मानसिक जुनून?

पुलिस के अनुसार यह महज एकतरफा प्यार नहीं बल्कि एक खतरनाक मानसिक जुनून था, जिसमें तौफीक ने नेहा की ना को अपनी हार समझ लिया. बार-बार इनकार के बाद वह पूरी तरह बेकाबू हो गया और उसी घर में घुसकर, जिसे वह 'अपना' मानता था, नेहा को मौत के हवाले कर दिया. अब पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पूरे कांड में कोई और भी शामिल था?

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अब तक इस जुर्म को लेकर चुप्पी साध रखी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या तौफीक मानसिक रूप से अस्थिर था या यह पूरी तरह पूर्व-नियोजित हत्या थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर पुलिस केस को मजबूत करने में जुटी है.

Similar News