AI ने बदला दिल्ली का CP! कनॉट प्लेस की Stranger Things-स्टाइल तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- Venom Aa Gaya Kya?
दिल्ली के कनॉट प्लेस की एआई-जनरेटेड Stranger Things-स्टाइल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें CP के क्लासिक कॉलम्स को डरावनी लताओं और अंधेरे माहौल में बदलते दिखाया गया है. लोगों ने 'Delhi mein Venom aa gaya kya?' जैसे मज़ेदार रिएक्शन दिए. यह वायरल इमेज ठीक उस समय सामने आई है जब दुनियाभर में Stranger Things Season 5 की रिलीज़ को लेकर उत्साह चरम पर है. डिजिटल आर्ट और पॉप कल्चर के इस मेल ने CP को एक दिन के लिए ‘Upside Down’ में बदल दिया.;
Delhi’s Connaught Place AI-Generated Stranger Things-Style Image: दिल्ली के दिल, कनॉट प्लेस (CP), को सोशल मीडिया ने एक नए अंदाज़ में देख लिया है. एक वायरल AI-जनरेटेड तस्वीर ने इसके क्लासिक सफेद कॉलम्स और आर्क्स को डरावनी, ‘Stranger Things’ जैसी दुनिया में बदलकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
तस्वीर में CP के स्तंभ मोटी-काली लताओं, मुड़ी-तुड़ी बेलों और रहस्यमयी साए से घिरे दिखते हैं, मानो किसी हॉलीवुड हॉरर सेट का हिस्सा हों. कभी हल्की-फुल्की टहलने वाली जगह अब किसी दूसरे डाइमेंशन का एंट्री गेट लग रही है. इस डरावने और रोमांचक विज़ुअल ने लोगों को उतना ही चौंकाया जितना हंसाया.
“Delhi mein Venom aa gya kya?”
यही सवाल सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा घूमता नज़र आया. किसी ने इसे हॉरर-थ्रिलर का परफेक्ट सेट बताया, तो किसी ने मज़ाक में लिखा- “Yes, it’s real. These are gutka stains powered by the pollution to become this.” दूसरे ने Stranger Things का रेफरेंस पकड़ते हुए कहा, “Stranger things are happening… iykyk.” हास्य, डर और पॉप-कल्चर के तड़के से भरी यह AI-कृति पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई.
Stranger Things Season 5 की टाइमिंग पर परफेक्ट हाइप
दिलचस्प बात यह है कि यह वायरल AI आर्टवर्क उस समय सामने आया है जब दुनियाभर में Netflix के Stranger Things Season 5 की रिलीज़ को लेकर जबरदस्त उत्साह है. आज से सीज़न 5 का आगाज़ हो रहा है- पहले चार एपिसोड 26 नवंबर को रिलीज़, जबकि बाकी के एपिसोड क्रमशः 26 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को आने वाले हैं. भारतीय दर्शकों के लिए Netflix ने खास टाइमिंग एडजस्ट कर 27 नवंबर सुबह 6:30 बजे IST रिलीज़ रखा है, ताकि यह यूएस प्राइम-टाइम के साथ सिंक हो सके.
सीज़न 5 को शो का सबसे भावनात्मक और हाई-स्टेक्स अध्याय बताया जा रहा है. आधिकारिक सिनॉप्सिस के मुताबिक, Hawkins शहर पर मिलिट्री क्वारंटीन लगाया जाएगा और इलेवन को एक बार फिर छुपकर रहना पड़ेगा. फैंस के लिए यह विदाई वाला सीज़न हर तरह से भारी पड़ने वाला है.
AI आर्ट: दिल्ली का ‘What If?’ पल
कई दिल्लीवासियों के लिए यह तस्वीर सिर्फ एक मीम नहीं, बल्कि वह कल्पना है जो शहर के परिचित लैंडमार्क को एक नए, ‘Upside Down’ रूप में दिखाती है. यह दिखाता है कि डिजिटल आर्ट, फैन कल्चर और लोकल लैंडमार्क का मेल किस तरह एक साधारण सी जगह को भी ग्लोबल पॉप-कल्चर की दुनिया में ले जाता है. कनॉट प्लेस की यह AI-तस्वीर साबित करती है- इंटरनेट के युग में एक सवाल 'What if Delhi turned into Stranger Things?' ही काफी है पूरे शहर को वायरल चर्चा का हिस्सा बनाने के लिए...