दिल्ली-NCR में बढ़ती उमस के बीच बारिश का अलर्ट! IMD ने यूपी से लेकर झारखंड तक के मौसम का जारी किया अपडेट
Delhi-NCR Weather: राजधानी में गुरुवार 21 अगस्त से 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने वीकेंड पर कुछ इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. यूपी में गुरुवार को 11 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है.;
Delhi-NCR Weather: आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज वर्षा हो रही है, जिससे पूरी मायानगरी जलमग्न हो गई है. चारों तरफ पानी ही पानी दिखा रहा है. सड़कों पर गाड़ियां तैर रही है और लोगों को भी ऑफिस जाने के लिए पानी में डूब-डूब कर जाना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट के बावजूद बारिश नहीं हो रही है. उमस से लोगों का हाल-बेहाल है.
बुधवार (20 अगस्त) को तेज धूप निकलती दिन भर मौसम उमस से भरा रहा है. दिल्ली वालों को 40-45 डिग्री वाली गर्मी का एहसास हुआ. आने वाले दिनों से हालात खराब हो सकते हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दोबारा दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में कब होगी बारिश?
राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह रहे हैं, लेकिन बारिश होने का नाम नहीं ले रही है. तेज धूप से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने वीकेंड पर कुछ इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
गुरुवार 21 अगस्त से 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बीते दिनों हुई भारी बारिश से यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिससे नदी किनारे बसे इलाकों में बाढ़ न आए इसकी व्यवस्था की जा रही है
यूपी का मौसम अपडेट
यूपी में गुरुवार को 11 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है. चित्रकुट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र. वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. वहीं 15 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कानपुर, बहराइच, बदायूं, गोंडा, कासगंज, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद समेत अन्य में बाढ़ आ गई है.
बिहार-झारखंड का हाल
बिहार के 12 जिलों में आज बारिश हो सकती है. इनमें पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर,और भोजपुर समेत कई शामिल हैं. यहां में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. झारखंड में भी 10 से अधिक जिलों में आज भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इनमें साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, गिरिडीह, बोकारो, और सिमडेगा शामिल हैं.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 21 अगस्त को छह पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ वज्रपात की गंभीर संभावना जताई है. देहरादून समेत कई क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों की परत दिखाई दे रही है, जिससे तापमान में गिरावट भी हो सकती है और गतिविधियों, यात्रा तथा ग्रामीण जीवन प्रभावित हो सकते हैं. आज अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश, गरज और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है.