दिल्ली-NCR वालों आज घर से निकलना मतलब मुसीबत! अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी की सड़कों पर पानी ही पानी| VIDEO

Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली-एसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटों में कई हिस्सों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. सुबह से बारिश के कारण पहले ही सड़कें तालाब बन गई और अब हालात और बिगड़ जाएंगे.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 29 Aug 2025 11:18 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार 29 अगस्त की सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. गरज और तेज हवाएं चल रही है और वर्षा ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है, लेकिन दिल्ली की सड़कें पर पानी में डूब गई हैं. कई जगहों पर तो घुटने तक पानी भरा हुआ. 30 मिनट के रास्ते को तय करने में 2-3 घंटे का समय लग रहा है और बारिश अभी थमने वाली नहीं है.

मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली के लिए येलो जबकि नोएडा और गाजियाबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में येलो अलर्ट लागू है. वहीं अन्य हिस्सों में केवल हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. आज पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर बारिश के बहुत से वीडियो सामने आए हैं.

यमुना नदी में बढ़ा जलस्तर

दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान तक पहुंचने वाली हैं. अगर दो-चार दिन बारिश नहीं थमी तो स्थिति गंभीर हो सकती है.

तालाब बना संगम विहार

दिल्ली का संगम विहार अपनी तंग गलियों और भीड़-भाड़ के लिए फेमस है. यहां बारिश में हालात और बिगड़ जाते हैं. सड़कें तालाब बन जाती हैं. आज की बारिश में भी ऐसा ही हाल हुआ. उसे पानी में तैरकर लोग ऑफिस के लिए निकल रहे हैं.

हर जगह पानी ही पानी

सुबह करीब 7 बजे से बारिश शुरू हो गई. पहले तो हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन बाद में तेज हो गई. आज पूरे दिन हल्की से मध्यम वर्षा होती रहेगी. इसलिए कोई जरूरी काम हो तभी कहीं जाएं.

पानी में डूबी गाड़ियां

तेज बारिश से सड़कों का हाल-बेहाल है. सड़कों पानी भर गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक और ऑटो पानी में डूबते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

नोएडा में 10 बजे से करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसलिए घर से निकलते समय सावधानी बरना बिल्कुल न भूलें अपने साथ छाता लेकर जरूरी जाएं.

Similar News