उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, बदरीनाथ हाईवे बंद, कई लोग लापता
उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बीती रात मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मोपाटा गांव में आए मलबे ने भारी तबाही मचाई है और कुछ लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है. आपदा की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ हाईवे चटवा पीपल के पास पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे आवागमन रुक गया है.

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बीती रात मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मोपाटा गांव में आए मलबे ने भारी तबाही मचाई है और कुछ लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है. आपदा की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ हाईवे चटवा पीपल के पास पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे आवागमन रुक गया है.
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए अधिकारियों को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
राहत कार्य में जुटा प्रशासन
चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं. आपदा प्रबंधन टीमें लगातार क्षेत्र में काम कर रही हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री धामी ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि 'चमोली के देवाल और रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से मलबा आने की वजह से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद समाचार मिला है. मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं."