दिल्ली-एनसीआर में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला! IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 11 जुलाई तक मौसम सुहाना रहेगा. दिल्ली में मानसून एक्टिव हो गया है. इसलिए आने वाले दिनों भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि राजधानी में मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हवाएं भी चल रही है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 July 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. धूप निकले न निकले उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था. लेकिन सोमवार (7 जुलाई) को अचानक मौसम में बदलाव आया और बारिश का दौर शुरू हो गया. उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिन गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग ने मंगलवार 8 जुलाई के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया दिल्ली से लेकर बिहार, झारखंड, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में झमाझम बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों में लगातार बारिश से हालात खराब हैं. रोजाना लैंडस्लाइड और बाढ़ से कितने लोग बेघर हो गए हैं.

दिल्ली का मौसम अपडेट

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 11 जुलाई तक मौसम सुहाना रहेगा. दिल्ली में मानसून एक्टिव हो गया है. इसलिए आने वाले दिनों भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि

राजधानी में मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हवाएं भी चल रही है. आज भी गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है.

अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग ने 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आज लखीमपुर खीरी, इटावा, बहराइच, आगरा, और फिरोजाबाद में भारी बारिश होने का अलर्ट है. मरेठ, गाजियाबाद, हापुड़, शामली और रायबरेली समेत अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं झारखंड के 10 जिलों में 8 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं. राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है. इस साल जून से 7 जुलाई तक 183.5 किलोमीटर बारिश दर्ज की गई. आज भी बारिश हो सकती है.

हिमाचल में आफत की बारिश

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. 2-3 दिनों तक लगातार बारिश हो रही है. कई गांवों में बाढ़ आ गई है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. मानसून ने कितने लोगों की जान ले ली जबकि पानी के बहाव के साथ बहुत से बह गए.

हिमाचल में अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं उत्तराखंड में भी बारिश से परेशानी बढ़ गई है. एक बार फिर केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया. आईएमडी ने सावधान रहने को कहा है.

Similar News