दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने इन 6 राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले दो दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन कभी भी झमाझम बारिश शुरू हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 से 34 और डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.;
Delhi Ka Aaj Ka Mausam: देश भर में सावन का महीना शुरू होते ही मौसम सुहाना हो गया है. चमक और गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में तो मौसम मेहरबान हो गया है. पिछले दो दिनों से दिन में बेशक तेज धूप हो लेकिन शाम होते ही बारिश शुरू हो जाती है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बादलों की लुक्का-छुप्पी और बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. रविवार (13 जुलाई) को यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई. सोमवार 14 जुलाई को भी ये सिलसिला जारी रहेगा.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन धूप निकली जिससे लोग परेशान हो गए. इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच अचानक बारिश होने लगी. इस दौरान ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही थी. हालांकि लोगों को बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम में घंटों फंसा रहना पड़ा.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले दो दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन कभी भी झमाझम बारिश शुरू हो सकती है. इस दौरान हवा की स्पीड भी तेज रहेगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 से 34 और डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
6 राज्यों के लिए जारी चेतावनी
आईएमडी ने अगले कुछ घंटों और सावन के महीने के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्व से आ रहे बादलों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने के आसार हैं. पू्र्वी, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा, केरल, गुजरात. छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
विभाग ने कहा कि 19 जुलाई तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. यूपी में भी बारिश का दौर जारी है. सोमवार को सीतापुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित कई पहाड़ी राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.