Delhi MCD Bypolls 2025: बीजेपी ने 12 में 7 सीटें जीती, AAP के खाते में केवल 3 सीटें, कांग्रेस 1 सीट पर विजेता
दिल्ली MCD के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. BJP ने 7 सीटें, AAP ने 3 सीटें और कांग्रेस ने संगम विहार-A सीट जीतकर अपना खाता खोला. 30 नवंबर को हुए मतदान में मतदान प्रतिशत 38.51% रहा, जो 2022 के MCD चुनाव के 50.47% से कम है. इनमें से 9 सीटें पहले BJP के पास थीं और शेष AAP के पास.;
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें BJP ने 7 सीटें, AAP ने 3 सीटें और कांग्रेस ने संगम विहार-A सीट जीतकर अपना खाता खोला. 30 नवंबर को हुए मतदान में कुल मतदान प्रतिशत 38.51% रहा, जो 2022 में 250 वार्डों के MCD चुनाव में 50.47% के मुकाबले कम है. इन 12 वार्डों में से 9 सीटें पहले BJP के पास थीं और बाकी AAP के पास थीं.
मतगणना के लिए 10 गिनती केंद्र बनाए गए थे - कंझावाला, पीतमपुरा, भरत नगर, सिविल लाइन, राउज़ एवेन्यू, द्वारका, निज़ाफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रत्येक केंद्र में सुरक्षित प्रवेश-निकास और स्ट्रांग रूम सुविधा सुनिश्चित की गई थी.
इस उपचुनाव का राजनीतिक महत्व भी बड़ा था. BJP के लिए यह मौका था कि वह MCD में अपनी पकड़ मजबूत करे और शहर में अपनी सत्ता का विस्तार दिखा सके. वहीं, AAP के लिए यह उपचुनाव उनके हालिया चुनावी झटकों के बाद खोई जमीन को वापस पाने की चुनौती थी.
मुख्य नतीजों पर एक नजर
- BJP ने 7 सीटें अपने नाम कीं, जिसमें शालीमार बाग, अशोक विहार, द्वारका और ग्रेटर कैलाश जैसे प्रमुख वार्ड शामिल हैं.
- AAP ने 3 सीटें जीती, जिसमें मुंडका और अन्य महत्वपूर्ण वार्ड शामिल हैं.
- कांग्रेस ने संगम विहार-A वार्ड जीतकर अपनी वापसी का संकेत दिया.
- AIFB ने चांदनी महल वार्ड जीतकर अपनी एक सीट सुरक्षित की.
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उपचुनाव के नतीजे दिल्ली की सियासत में आगामी बदलाव का संकेत हैं. BJP की बढ़त दिखाती है कि उनके पारंपरिक वोट बैंक में अभी भी मजबूती है, जबकि AAP और कांग्रेस को यह मौका मिला कि वे अपने समर्थकों को सक्रिय करें और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करें.
इन उपचुनावों में मतदान की कम दर भी एक महत्वपूर्ण बिंदु रही. विशेषज्ञों का कहना है कि 38.51% की मतदान दर दर्शाती है कि कई मतदाता या तो उपचुनाव में भाग नहीं ले पाए या उन्हें इसमें उत्साह नहीं दिखा.