पंजाब-हरियाणा में पारा शून्य के करीब, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की संभावना; 72 घंटे के अलर्ट पर दिल्ली-एनसीआर

उत्तर भारत में भीषण ठंड का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. कई इलाकों में तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के दौरान डल झील के हिस्से जम गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरा और बढ़ सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Jan 2026 7:38 AM IST

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह उठते ही लोग ठिठुर रहे हैं. दिन में धूप जरूर निकल रही है, लेकिन उसकी गर्मी इतनी कम है कि ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को भी मौसम का हाल लगभग वैसा ही रहने वाला है- ठंड बरकरार रहेगी, सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और दिन में थोड़ी धूप मिल सकती है. पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर अभी भी जारी है.  गुरुवार को कई जगहों पर तापमान इतना गिर गया कि हिमांक बिंदु (0 डिग्री सेल्सियस) के आस-पास पहुंच गया.

हरियाणा के हिसार में तो न्यूनतम तापमान सिर्फ 0.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था. यहां सबसे ज्यादा ठंड महसूस हुई। नारनौल में 1.5 डिग्री और नूंह में 4.6 डिग्री तापमान रहा. सुबह के समय दोनों राज्यों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सड़कों पर चलना-फिरना बहुत मुश्किल हो गया था. कश्मीर में भी हाल बेहाल है, लेकिन थोड़ी राहत की बात यह है कि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी आई है. श्रीनगर में हाल ही में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9 डिग्री नीचे रहा, जो पहले से कुछ बेहतर है (पहले यह -5.2 डिग्री तक गया था) फिर भी रातें बहुत ठंडी हैं.

चिल्ला-ए-कलां का दौर

इस भीषण ठंड की वजह से डल झील के कई हिस्से जम गए हैं और अन्य जलाशयों में भी बर्फ जमी दिख रही है. कश्मीर में अभी चिल्ला-ए-कलां का दौर चल रहा है। यह 40 दिनों की सबसे तेज ठंड की अवधि होती है, जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलती है। इस दौरान बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है और रात का पारा अक्सर जीरो से नीचे चला जाता है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई चेतावनियां जारी की हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा.

72 घंटे का अलर्ट 

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में ठंड और कोहरे से परेशानी बनी रहेगी.पं जाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में हल्का से घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह की दृश्यता बहुत कम हो जाती है – कई जगहों पर तो कुछ दिखता ही नहीं. अगले 72 घंटों यानी 16 से 20 जनवरी तक में कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

बर्फ पड़ने की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 16 से 20 जनवरी के बीच मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फ पड़ने की उम्मीद है. 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं. साथ ही, 14 जनवरी को लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश हुई या हो सकती है.

बिहार में घना कोहरा 

एक नया पश्चिमी विक्षोभ 15-16 जनवरी के आस-पास सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में 15 से 30 जनवरी तक भारी बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरा और ज्यादा बढ़ सकता है. उत्तर भारत और बिहार में अगले 5-6 दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है. कुछ जगहों जैसे उधमपुर और पंतनगर में तो विजिबिलिटी जीरो हो गई थी, यानी सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. 

Similar News