'नमाज के बाद... उड़ जाएगा जज का चैंबर', दिल्ली HC को बम की धमकी में सामने आया Pak कनेक्शन
Delhi High Court: दिल्ली हाई-कोर्ट को शुक्रवार को एक बम धमकी भरा ई-मेल मिला, जिससे कोर्ट परिसर से सुरक्षा कारणों से लोगों को बाहर निकलना पड़ा. मेल में कहा गया कि जज के चेंबर सहित कोर्ट के विभिन्न हिस्सों में तीन IED बम लगाए गए हैं और ये बम नमाज के बाद फटेंगे.;
Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट को शुक्रवार 12 सितंबर को एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. मेल में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद जज, वकीलों और अन्य स्टाफ को तुरंत कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया गया. इसके अलावा बॉम्बे हाई कोर्ट को बम की धमकी मिली है. वकील मंगल वाघे ने कहा, आज बॉम्बे हाई कोर्ट को बम धमकी मिली है. इसलिए कोर्ट खाली करवा दिया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस हाई कोर्ट के अंदर जांच कर रही है. कहीं कोई बम तो नहीं रखा गया. एंटी बम स्क्वायड की टीम मौके पर तैनात है. मेल में कहा गया कि जज के चेंबर सहित कोर्ट के विभिन्न हिस्सों में तीन IED बम लगाए गए हैं और ये बम नमाज के बाद फटेंगे. हालांकि जांच के बाद किसी विस्फोटक चीज़ का पता नहीं चला है.
हाई कोर्ट के उड़ाने की धमकी
ई-मेल में लिखा कि अदालत में अलग-अलग जगहों पर 3 बम लगाए गए हैं और ये ये बम आज जुमे की नमाज के बाद फटेंगे. अज्ञात ने लिखा था कि प्रांगण को 2 बजे तक खाली कर दिया जाए. सुबह लगभग 8:39 बजे रजिस्ट्रार जनरल को मेल मिला.
11:30-12:00 बजे के बीच न्यायाधीशों ने अपने-अपने कोर्ट से उठना शुरू किया और कोर्ट परिसर को खाली कर दिया गया. एंटी बम स्क्वायड की टीम, बम डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई. हालांकि अब तक कोई प्रमाणित विस्फोटक नहीं मिला है. अब जांच हो रही है कि ये सच में धमकी है या किसी ने परेशान करने के लिए मेल किया था. पुलिस ने बताया कि ई-मेले के अलावा कॉल भी आया है.
पहले भी मिली धमकी
इससे पहले मंगलवार (9 सितंबर) को दिल्ली सीएम सचिवालय, आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और राष्ट्रीय राजधानी स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू हुआ, हालांकि बाद में ई-मेल फेक निकला. यानी किसी ने जानबूझ कर अफवाह फैलाई, जिससे स्थिति खराब हो जाए.
पिछले महीने 22 अगस्त को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इनमें प्रसाद नगर का, राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर-1 मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर-10 का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल समेत 6 अन्यों के नाम शामिल थे.