कांग्रेस ने कहा- पांच सालों में यमुना नहीं हुई साफ़, बीजेपी बोली आप को सरकार चलाना नहीं आया

इस राजनीतिक माहौल में सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी शीश महल और रोहिंग्या के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 Dec 2024 12:05 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है. साथ ही कांग्रेस ने 21 सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

इस राजनीतिक माहौल में सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी शीश महल और रोहिंग्या के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है.

आप को बदनाम कर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी

हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. इसे लेकर दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कही गई बात की भर्त्सना करते हैं. आप नेताओं के जेल जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ईडी केंद्र सरकार के पास है. वह किसी को भी जेल भेज सकते हैं. कोई भी आरोप लगा देते हैं उसे प्रूव करने में सालों लगते हैं. वह आम आदमी पार्टी को बदनाम कर दिल्ली का चुनाव जीतना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में डाउन गई है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी को वोट काटने में इस्तेमाल कर रही है.

Full View

शीला दीक्षित के भी एलजी से हुए थे झगड़े

वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थी तब उनके एलजी से बड़े झगड़े हुए. उस समय भारत में प्रधानमंत्री वाजपेई जी थे. बाद में उनके पास पुलिस थी. भारत में सरकार कांग्रेस की थी. ईडी को कोई नहीं जनता था. सीबीआई को कांग्रेस यूज़ कर रही थी इसलिए उसको तोता कहा जाता था. हमारे पास तो कुछ भी नहीं है, फिर भी हम बढ़िया काम कर रहे हैं.

Full View

पांच सालों ने यमुना नहीं हुई साफ़

बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारुन यूसुफ ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री खुद स्वीकार करते हैं कि मैं पांच वर्षों में यमुना साफ़ नहीं कर पाया. अब अगले पांच वर्षों में करूंगा. इस सरकार को उखाड़कर फेंक देना चाहिए. हम शराब घोटाला, पीडब्ल्यूडी और स्कूल के कमरे बनाने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं. आप नैरेटिव तैयार करते हैं कि दिल्ली की जनता को कैसे बेवकूफ बनाया जाए.

Full View

आप को सरकार चलाना नहीं आया

छतरपुर के पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार ख़त्म करने के सिद्धांत पर बनी थी. अब सभी नेता भ्रष्टाचार के मामले पर ही जेल चले गए तो कोई भी पार्टी में रुकना नहीं चाहता. आम आदमी पार्टी को सरकार चलाना नहीं आया. तानाशाह पूर्ण रवैया रहा. पंजाब में चुनाव से पहले 1000 रुपये का वादा किया था और अभी तक नहीं दिया. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी.

Full View

Similar News