BJP के घर में AAP ने लगाई सेंध! केजरीवाल ने 'सनातन सेवा समिति' बनाते ही कर दिया बड़ा खेल

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के कई नेता आप में शामिल हो गए हैं, जहां 100 से ज्यादा सदस्यों ने अपना पाला बदल लिया है. ये विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 8 Jan 2025 3:04 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: 'साम दाम दंड भेद' राजनीति में सब संभव है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में यही देखने को मिल रहा. जहां बीजेपी अपने आप को हिंदू का सबसे बड़ा हितैषी मानती है, तो 'आप' ने भी 'सनातन सेवा समिति' बनाकर बड़ा गेम खेल दिया है. संगठन बनाने के साथ ही बीजेपी पुजारी प्रकोष्ट को 100 लोग आप के 'सनातन सेवा समिति' में शामिल हो गए.

विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान के एक दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने इसके जरिए न केवल दिल्ली में पुजारियों के वोट पर अपनी पकड़ बनाने का काम किया है, बल्कि इसके जरिए हिंदू वोट पर भी बड़ी कामयाबी हासिल करने की ओर एक बड़ा कदम उठाया है.

'BJP के वादों में दम नहीं'

अरविंद केजरीवाल ने ने इस दौरान कहा, 'BJP का मंदिर प्रकोष्ठ में केवल वादे किए जाते हैं. आप बनी, दिल्ली में सरकार बनी. दिल्ली से शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत हुई. अब सनातन के लिये जो इतना बड़ा काम हो रहा है. जो हमने कहा है वो जरूर करते हैं कहा जाता है रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाये. इसी तरह अपना वादा निभायेंगे.'

पुजारियों के लिए 18 हजार रुपये

आम आदमी पार्टी ने पहले ही पुजारियों के लिए 18 हजार रुपये के एलान के साथ एक बड़ा चुनावी मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. ये पैसे उन्हें पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत मिलने वाले हैं. उनके इस एलान के बाद पुजारियों खुशी जाहिर की थी, जिससे साफ है कि इसका सीधा असर चुनावी वोट बैंक पर पड़ने वाला है.  

Similar News