'झूठ बोलने की ATM मशीन है AAP', दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की एंट्री - सड़कों में गड्ढा है कि गड्ढों में सड़क...

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में बीजेपी की रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप नेताओं का एकमात्र काम झूठ बोलना, सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गुमराह करना है. इस दौरान सीएम योगी ने पूछा कि क्या केजरीवाल और उनके मंत्री यमुना नदी में नहाने की हिम्मत करेंगे?;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 23 Jan 2025 5:01 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. उन्होंने इस दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल पर खुब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार घुसपैठियों को आधार बांट रही है और रोहिंग्या को दिल्ली में बसाया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा, 'दिल्ली में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, महाकुंभ में अच्छी और शानदार सड़कें हैं, दिल्ली में सड़कों में गड्ढा है कि गड्ढों में सड़क है पता नहीं लगता. AAP झूठ बोलने की ATM मशीन है.' सीएम योगी किराड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. 

Full View

आप के पापों का खामियाजा यूपी भोग रहा - CM योगी

उन्होंने आगे कहा, ' सफाई की हालत इतनी दयनीय है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों का खामियाजा हमारे पवित्र मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालुओं और संतों को भी भुगतना पड़ रहा है. जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सफाई की बात आई. अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया.'

'क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अगर एक मुख्यमंत्री के तौर पर मैं और मेरे मंत्री प्रयागराज में संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपने मंत्रियों के साथ यमुना में जाकर स्नान कर सकते हैं?'

आप ने बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को यहां बसाया - CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इन लोगों ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है. इन दिनों अरविंद केजरीवाल बार-बार उत्तर प्रदेश की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अब लोग उत्तर प्रदेश को एक मॉडल के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को यहां बसाया। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों में आधार बनाने वाली मशीनों के जरिए आधार कार्ड दिए जा रहे हैं. आज जाकर दिल्ली और नोएडा की सड़कें देखिए, आपको फर्क नजर आएगा.'

अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने वाला अब...

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति जिसने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, वह अब दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहा है. लेकिन नागरिक अब आप के खोखले वादों में नहीं फंसने वाले हैं.' दिल्ली में दंगे का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, '2020 में दिल्ली में दंगे हुए और इसमें आप पार्षद शामिल था. आप सरकार शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगातार विफल रही है.'

ये भी पढ़ें :12 रुपये की कॉफी से लेकर 3075 में घोड़ा... दिल्ली चुनाव में एक उम्मीदवार कितना कर सकता है खर्च?

Similar News