दिल्ली-NCR में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट, हिमाचल में रेड और उत्तराखंड में भी दी गई चेतावनी

Aaj Ka Mausam: मंगलवार को राजधानी में आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटों का सिलसिला जारी रहेगा. यह स्थिति 31 अगस्त तक बनी रहने की संभावना है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Aug 2025 6:40 AM IST

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार (25 अगस्त) का मौसम काफी खुशनुमा रहा. पूरे दिन गरज के साथ बारिश और हवाएं चली, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बंगाल की खाड़ी में भी कुछ साइक्लोन की हलचल हो रही है, जिससे बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने का अनुमान है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार 26 अगस्त की सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ हुई. आज कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. इतना होने के बाद भी उमस कम नहीं हुई है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. आज पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. अधिकतम तापमान 30 से 32 के बीच रह सकता है.

विभाग का कहना है कि मंगलवार को राजधानी में आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटों का सिलसिला जारी रहेगा. यह स्थिति 31 अगस्त तक बनी रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 से 32 के बीच रह सकता है. हालांकि रात को तापमान 25-27 °C के आसपास रहेंगे.

यूपी-बिहार का मौसम

बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर बन रहा है और यह आगे बढ़ने वाला है. इसका असर नदी और समुद्र किनारे बसे शहरों के साथ पूरे देश में देखने को मिलेगा. पूर्वी भारत में ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश और आफत बनकर बरसने वाली है.

पहाड़ों का हाल

पिछले कई दिनों से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत अन्य में बारिश, बाढ़ और बादल फटने का कहर जारी है. रोजाना लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इस मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों चंबा, लाहौर (कांगड़ा) और मंडी में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट है. 31 अगस्त तक लगातार ये बारिश बनी रहेगी.

Similar News