दोस्त को न्यूड वीडियो वायरल करने की दी धमकी, उधार मांगे थे पैसे; ऐंठ लिए लाखों रुपये

छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी स्कूल की दोस्त को ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की. जब युवती ने इनकार किया तो युवक ने उसे उसके न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने पुलिस का रुख किया. जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 9 Nov 2025 3:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवती को उसके दोस्त ने ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की कोशिश की. आरोपी ने बहाना बनाकर युवती से लाखों रुपये मांगे. दोस्त होने के नाते युवती ने उसे दे भी दिए. लेकिन जब उसने और पैसे भेजने के लिए इनकार किया तो उन्होंने पीड़िता को धमकी देना शुरू किया और कहा कि अगर वो पैसे नहीं भेजती है तो उसके न्यूड फोटो और वीडियो परिवार वालो को भेजेंगे.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बीमारी का बहाना बनाकर लिए लाखों रुपये

जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़िता स्कूल के दोस्त हैं. दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. इसलिए आरोपी शख्स ने पीड़िता से कहा कि उसके पिता का ब्रेन हैमरेज हुआ है. उनके इलाज के लिए उसे पैसे चाहिए. इस बात को सच मानकर पीड़िता ने उसकी मदद के लिए पैसे भेजे. पीड़िता ने मदद के मकसद से कई किश्तों में आरोपी को पैसे भेजे और उसकी मदद की.

वहीं जब पीड़िता ने उन्हें और पैसे न होने के कारण पैसे भेजने से इनकार किया तो आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू किया. युवती के दोस्त के बड़े भाई ने कहा कि उसके छोटे भाई के पास युवती के न्यूड फोटो और वीडियो है. अगर वो पैसे ट्रांसफर नहीं करती तो उसे वो वायरल कर देगा. साथ ही उसके रिश्तेदारों को भी उसे भेज देगा. ये सुनते ही पीड़िता के परिजन हैरान हुए. उन्होंने बिना किसी देरी के इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

एक ही स्कूल में पड़ते थे पीड़ित और आरोपी

आरोपियों की पहचान समीर और राहुल के रूप में हुई है. समीर पीड़िता को स्कूल के समय पहले से ही जानता था. इस कारण जब उसने पिता की बीमारी का बहाना बनाया तो पीड़िता ने इसे सच मान लिया, और बिना सोचे समझे UPI के जरिए 2 लाख रुपये किश्तों में ट्रांसफर किए. लेकिन बाद में और पैसे न मिलने पर समीर और उसके भाई ने ब्लैकमेल किया और युवती को धमकाना शुरू कर दिया. लेकिन परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने समीर और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Similar News