खुद का अंत होते देख बौखलाने लगे नक्सली, सुकमा में दो लोगों की गला रेतकर की हत्या
Sukma News: सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक देखने को मिला है. एक गांव में घुसकर पहले दो युवकों को अगवा किया गया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी गई. पीड़ितों ने बचने के लिए पुलिस को कॉल करने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें मार दिया गया.;
Sukma News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर इसके खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं. इसके बाद भी कई हिस्से ऐसे हैं, जहां नक्सली हमले अभी भी हो रहे हैं. अब सुकला जिले में सोमवार को दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गई.
यह मामला सिरसेटी गांव का बताया जा रहा है. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मंगलवार 2 सितंबर को घटना की पुष्टि की. हालांकि हत्या के पीछे का कारण का अभी नहीं पता चला है.
दो ग्रामीणों की हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया कि नक्सलियों ने दोनों व्यक्तियों की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवेंद्र पदामी और पोज्जा पदामी के रूप में हुई है. उन्हें पहले घर से उठाया गया है फिर आरोपियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई भी की थी. पीड़ितों ने बचने के लिए पुलिस को कॉल करने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें मार दिया गया.
नक्सलियों ने हत्या के अलावा दो अन्य गवाहों की भी पिटाई की है. इस मामले पर सुकमा सीडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि नक्सली कई गांव में जाकर गांव वालों के मोबाइल जब्त कर लेते हैं और कॉल रिकॉर्ड निकालते हैं. फिर शक के दायरे में पुलिस का खबरी होने का आरोप लगाकर उन्हें मार डालते हैं.
पहले भी हुए कई हमले
इससे पहले 29 अगस्त को नक्सलियों ने सरकारी स्कूल के टीचर्स का अपहरण करके हत्या कर दी थी. 27 अगस्त को ही सुकमा में एक और शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया गया था. नक्सलियों का मकसद ग्रामीणों के बीच खौफ पैदा करना है. इसलिए वह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बस्तर में भी बढ़ रहा आतंक
बस्तर में भी नक्सलियों की आपराधिक हरकतें देखने को मिली हैं. संभाग के 7 जिलों में नक्सली घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. साल 2025 में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें ग्रामीण, सुरक्षा बल और सरकारी कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं. नक्सली घटनाएं से माहौल लगातार तनाव में बदलता रहा है. हालांकि सरकार लगातार अभियान चला रही है.