जर्मन शेफर्ड के लिए मां से मांगे 200 रुपये, न देने पर बेटे ने हथौड़े से उतारा मौत के घाट; पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते के लिए रुपये नहीं देने पर अपनी मां को हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा, उसने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 April 2025 11:40 PM IST

Raipur Murder Case, Son Kills Mother: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने मामूली सी बात पर अपनी मां की हत्या कर दी और पत्नी पर भी हमला किया. घटना उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर की है.

45 वर्षीय प्रदीप देवांगन ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से ₹200 मांगे. प्रदीप के पास पहले से ₹600 थे, लेकिन जब उसकी मां गणेशी (70) ने पैसे देने से इनकार किया, तो प्रदीप ने गुस्से में आकर हथौड़े से उनकी हत्या कर दी.

पत्नी पर किया हथौड़े से हमला

मां पर हमला करने के बाद, प्रदीप ने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हथौड़े से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के समय प्रदीप का 15 वर्षीय बेटा भी वहां मौजूद था, जिसने अपने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदीप मौके से फरार हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां गणेशी की मौत हो गई और रामेश्वरी का इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक, घटना करीब सुबह 8 बजे की है. आरोपी ई-रिक्शा चलाने का काम करता है. उसके 2 बेटे और 1 बेटी है.

यह घटना समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और पारिवारिक मूल्यों में गिरावट की ओर इशारा करती है. मामूली बातों पर इस प्रकार की हिंसक प्रतिक्रियाएं चिंता का विषय हैं और समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है. रायपुर की यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि हमें मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक मूल्यों और सहनशीलता पर ध्यान देना चाहिए. 

Similar News