ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूटपाट, बचाने पहुंची महिला को बदमाशों ने मारी गोली

छत्तीसगढ़ में एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट मची. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं सेंटर का संचालक भी घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Nov 2024 5:03 PM IST

छत्तीसगढ़ से एक मामला सामने आया है, जिसमें कियोस्क कस्टमर सर्विस सेंटर को लूटने की कोशिश की गई. यह वारदात जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला में अंजाम दी गई है. अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर ऑपरेटर की दादी की हत्या कर दी. वहीं, कियोस्क ऑपरेटर घायल होने के कारण पास के अस्पताल में भर्ती है. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

यह घटना सुबह 11-12 बजे की है. दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिन्होंने अपना चेहरा कवर किया हुआ था. ये दोनों बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट की. इस बीच जब कस्टमर सर्विस सेंटर के ऑपरेटर संजू गुप्ता से लूटपाट कर रहे थे, तब उनकी दादी बीच-बचाव के लिए आईं. इस दौरान बदमाशों ने गोली चला दी, जिसके कारण 65 साल की बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

ऑपरेटर को गुंडो ने किया घायल

इन गुंडो ने ऑपरेटर संजू गुप्ता पर कट्टे की बट से मारा, जिसके कारण उसे चोट आई. इस वारदात के बाद हमलावार अपनी बाइक छोड़ जंगल की ओर भाग गए. जब इस बात की खबर पुलिस को मिली, तो वह मौके पर पहुंच घटना के बारे में जांच पड़ताल करने में जुट गई. इस मामले में शशि मोहन सिंह,एसपी का कहना है कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

रायपुर के सेंट्रल जेल में हुई फायरिंग

रायपुर के सेंट्रल जेल में सोमवार के दिन एक ऐसी घटना हुई, जिससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया. सेंट्रल जेल में लोग अपनों से मुलाकात के लिए आ-जा रहे थे. वहीं, क्योंकि इस दौरान दीवाली की छुट्टी के कारण भीड़ सामान्य से अधिक थी. इस बीच लोगों को पटाखा फूटने की आवाज सुनाई दी. कुछ ही देर में गोली की बात सुन लोग भागने लगे. इस कांड में शेख साहिल घायल हो गया. वह अपने भाई से मिलने जेल गया था. घायल शख्स ने बताया कि इसका कारण चाकू बाजी की घटना है. 

Similar News