कलयुग का रावण! कैमरे के सामने उतरवाए कपड़े फिर बेल्ट से पिटा, गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शख्स को कुछ दबंगों ने मिलकर बंधक बना लिया. आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसे सोफे पर लिटाकर बेल्ट निकालकर बेहरमी से पिटाई की. पीड़ित हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा, लेकिन शराब के नशे में धुत दबंगों ने उसकी एक न सुनीं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 10 Dec 2024 10:59 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुख्यात बदमाश बंद कमरे में एक युवक की बेल्ट से पिटाई कर रहा है, इसके साथ कुछ और लोग भी दिखाई के रहे हैं. युवक बदमाश से रहम की भीख मांग रहा है और छोड़ने की बात कर रहा है लेकिन बदमाश उसे नंगा करके पीट रहा है.

वीडियो में देखा और ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि इसके कपड़े उतारकर नंगे कर दो मैंने थाने में इसकी ट्रेनिंग दे रही है. घटना रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान रोमेश साहू के रूप में हुई है.

वायरल वीडियो में रोमेश वहां के सभी लोगों से मांफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी फिल्म के विलेन की तरह एक युवक बंटी उर्फ रावण हाथ में शराब लेकर रोमेश के कपड़े उतारने को कह रहा है, युवक के अलावा कमरे में और भी 4 लोग नजर आ रहे हैं. कोई गाली दे रहा है तो कोई मार रहा है. इतना ही नहीं पहले रोमेश को कपड़े उतारने को कहा जाता है जिसके बाद उसे जबरदस्ती पूरी तरह से निर्वस्त्र कर दिया जाता है.

बताया जा रहा है कि आरोपी पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, वाहन चोरी, ठगी सहित कई मामले दर्ज है. इलाके में अपनी दहशत बनाए रखने के लिए ऐसे ही लोगों को अपने ठिकाने पर बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट करता है और उसका वीडियो भी बनाता है. ऐसे में इस आदतन अपराधी पर पुलिस और कानून का डर न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सहित पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है. हालांकि रोमेश की मानें तो अब तक उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पुलिस में शिकायत के बाद भी रोमेश और उसके परिवार को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. रोमेश ने बताया कि एसपी ने उसे जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Similar News