छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल

रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें लगभग 13 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग चौथिया छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.;

Chhattisgarh Road Accident(Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 1 Dec 2025 5:34 PM IST

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास लोगों से भरे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं. रायपुर के एसपी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तुरंत रायपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.

रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया, 'चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास हादसा हो गया. कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं. सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.'

रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. हादसे के बाद से पूरे इलाके में गमगीन माहौल है.  

Similar News