कौन हैं कवासी लखमा जिनपर लगा करोड़ों के शराब घोटाले का आरोप? जानें 64 करोड़ रुपये की रिश्वत की सच्चाई
Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता कवासी लखमा पर शराब घोटाले का आरोप है. लखमा पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया. लखमा ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है. साथ ही 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला किया.;
Who Is Congress leader Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा इन दिनों कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. उन पर 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप है. आरोप में कहा गया कि लखमा ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कवासी लखमा को लेकर राज्य के आर्थिक अपराध शाखा ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार (30 जून) को एक आरोप पत्र दायर किया है. इनमें कथित घोटाला 2019-22 के बीच एक अपराध सिंडिकेट द्वारा किया गया था. उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कमीशन लिया और सरकारी दुकानों से घोटाला किया.
कौन है कवासी लखमा?
कवासी लखमा कांग्रेस जाने-माने नेता हैं. वर्ष 1953 में उनका जन्म सुकमा जिले स्थित नागारास गांव में हुआ था. वह एक आदिवासी परिवार से आते हैं. शिक्षा की बात करें तो कांग्रेस नेता ने केवल 5वीं तक पढ़ाई की है, लेकिन गोंडी, हिंदी, हल्बी, तेलगु समेत बोलते हैं. वह ग्राम पंचायत से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
साल 1995–96 में लखमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे. पहली बार 1998 में कोंटा विधानसभा सीट से जीते. इसके बाद लगातार 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में विधायक चुने गए. 2018–23 तक छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी (Commercial Tax) वाणिज्य व उद्योग विभाग के मंत्री रहे. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में लखमा बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहे.
क्या है आरोप?
कांग्रेस नेता पर लखमा पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया. इस संबंध में कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है. शुक्ला ने कहा, पहले दिन से ही मामले को ईडी ने धोखाधड़ी ने कार्रवाई शुरू की जब कुछ नहीं मिला तो केस IOW को सौंप दिया. उनका मकसद हमारे नेता को परेशान करना और छवि खराब करना है.
ईडी का आरोप रहा है कि इस शराब घोटाले में अधिकारियों और नेता ने मिलकर साजिश की. सरकार शराब की दुकान से बिना हिसाब वाली शराब बेची. इस मामले में अब तक 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच में लखमा पर लगे आरोप साबित हुए हैं ऐसा दावा किया जा रहा है.