चाकू दिखाकर धमकाया और अबॉर्शन का बनाया दबाव... रायपुर में 16 साल की लड़की ने गला रेतकर की बॉयफ्रेंड की हत्या

Raipur Crime News: रायपुर में अबॉर्शन के लिए मजबूर करने पर 16 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. सोमवार को जब वह सो रहा था तब गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.;

( Image Source:  canava )

Raipur Crime News: आज के समय में प्यार का रंग लाल गुलाब जैसा नहीं बल्कि खूनी लाल होता जा रहा है. छोटी सी बात पर भी कपल एक-दूसरे के खिलाफ हिंसक हो जाते हैं कई बार अंजाम हत्या कर पहुंच जाता है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऐसी ही चौंकाने वाली घटना घटी. 16 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 28 सितंबर को गंज थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में लड़की ने अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम की हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती थी और सद्दाम ने उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर किया था.

गला रेतकर बॉयफ्रेंड की हत्या

आरोपी लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे जबरदस्ती अबॉर्शन कराना चाहता था, लेकिन मुझे यह मंजूर हुआ था. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. सोमवार को जब वह सो रहा था तब गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया.

आरोपी ने हत्या के बाद कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी. वह सद्दाम का मोबाइल फोन अपने साथ ले लिया और बिलासपुर अपने घर लौट आई. फिर अपनी मां के सामने पूरी बात बताई. फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की 28 सितंबर को रायपुर अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम से मिलने गई थी. सद्दाम मूल रूप से बिहार का रहने वाले था और अभनपुर में एक एमएस इंजीनियरिंग ऑफिसर के रूप में काम करता था. दोनों अवॉन लॉज की सत्कार गली में रमन मंदिर वार्ड में रुके थे.

जांच में पता चला कि लड़की 3 महीने की गर्भवती थी. सद्दाम शादी करने को तैयार नहीं था और उसे अबॉर्शन कराने को बोलने लगा. वजह रिश्ते में तनाव का कारण बनी. कुछ दिन पहले लॉज के बाहर लड़ाई हुई, सद्दाम ने लड़की को चाकू दिखाकर धमकाया भी था. पुलिस पता लगा रही है कि यह हत्या कोई साजिश थी या प्यार में धोखा मिलने की वजह से की गई. घटना से इलाके में तनाव फैसला हुआ है.

Similar News