छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कुत्ते के भौंकने पर झगड़ा, मालिक की कुल्हाड़ी से हत्या

इस झगड़े की शुरुआत शाम को हुई थी, लेकिन रात के समय विवाद गंभीर रूप ले गया. सुजीत रात करीब साढ़े आठ बजे अपने एक रिश्तेदार के घर खाने गए थे. इसी दौरान तीन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया.;

( Image Source:  Create By Meta AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले के फ़िटिंगपारा गांव में शुक्रवार देर रात एक मामूली विवाद ने भयावह घटना का रूप ले लिया. यहां एक 25 साल के युवक सुजीत खलखो की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि बीच-बचाव में आए उनके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय शुरू हुई जब सुजीत अपने पालतू कुत्ते को टहलाने गए. उनके कुत्ते ने वहां मौजूद कुछ लोगों पर भौंकना शुरू कर दिया. इस छोटी सी घटना ने जल्द ही गाली-गलौज और धमकियों का रूप ले लिया.

इस झगड़े की शुरुआत शाम को हुई थी, लेकिन रात के समय विवाद गंभीर रूप ले गया. सुजीत रात करीब साढ़े आठ बजे अपने एक रिश्तेदार के घर खाने गए थे. इसी दौरान तीन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार कुल्हाड़ी से लगातार वार किए. सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जब उनके चाचा सुरेश मिंज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया. चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. 

पुरानी रंजिश थी 

पुलिस ने बताया कि केवल कुत्ते के भौंकने का विवाद ही नहीं, बल्कि सुजीत और हमलावरों के बीच पुरानी दुश्मनी भी मौजूद थी. यही पुरानी रंजिश और नया झगड़ा मिलकर इस भयावह घटना का कारण बनी. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुजीत का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया. साथ ही, दो नाबालिगों सहित तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस हत्या में कुत्ते के भौंकने के विवाद और पूर्व रंजिश दोनों का योगदान है. 

Similar News