IIT भिलाई में ऐसा क्या हुआ कि प्रोफेसर ने बंद किए कान? कॉमेडियन यश राठी पर FIR
वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा, NSUI और करणी सेना समेत कई संगठनों ने आईआईटी प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. संस्थान के निदेशक राजीव प्रकाश ने कहा कि यश राठी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर प्रबंधन ने तत्काल हस्तक्षेप किया और उन्हें मंच से नीचे उतरने का निर्देश दियाा.;
स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 15 नवंबर को आईआईटी भिलाई के वार्षिक महोत्सव में उनकी परफॉर्मेंस के बाद अश्लीलता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. यह शिकायत हिंदू संगठनों और छत्तीसगढ़ के राजनीतिक छात्र संगठनों द्वारा की गई.
आईआईटी भिलाई ने इस विवाद के बाद निर्णय लिया है कि भविष्य में संस्थान में स्टैंडअप कॉमेडी शो आयोजित नहीं किए जाएंगे. प्रबंधन ने राठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. दुर्ग पुलिस के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले में एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है.
शो का वीडियो हुआ वायरल
आईआईटी भिलाई के वार्षिक महोत्सव में राठी को बतौर कलाकार बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में छात्रों, उनके अभिभावकों और संस्थान के स्टाफ ने भाग लिया. शो के बाद, यश राठी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना गया. इसे सुनने के बाद वहां मौजूद प्रोफेसरों ने कान बंद कर लिए थे. इस वीडियो के आधार पर दुर्ग पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत केस दर्ज किया है.
संगठनों और प्रबंधन ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा, NSUI और करणी सेना समेत कई संगठनों ने आईआईटी प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. संस्थान के निदेशक राजीव प्रकाश ने कहा कि यश राठी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर प्रबंधन ने तत्काल हस्तक्षेप किया और उन्हें मंच से नीचे उतरने का निर्देश दियाा. उन्होंने बताया कि संस्थान ने पहले भी स्टैंडअप कॉमेडी शो आयोजित किए हैं, लेकिन कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं हुआ.
पुलिस जांच जारी
दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से जुड़ी शिकायतें न केवल संस्थान प्रबंधन बल्कि अन्य संगठनों द्वारा भी दर्ज कराई गई हैं. एसपी जितेंद्र शुक्ला के अनुसार, यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.