किस डर से 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर? 14 पर था 68 लाख का इनाम, शनिवार को इतने नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से कुछ घंटे पहले बीजापुर में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा को खोखला और अमानवीय बताते हुए.;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 12:53 PM IST

Chhattisgarh Naxal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से कुछ घंटे पहले बीजापुर में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा को खोखला और अमानवीय बताते हुए, वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदिवासियों के शोषण और आंदोलन के भीतर बढ़ते मतभेदों को आत्मसमर्पण का प्रमुख कारण बताया.

बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ये नक्सली सुरक्षाबलों द्वारा लगाए गए शिविरों और ‘निया नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित हुए, जिसके तहत प्रशासन और सुरक्षाबल दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं.

सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास किया जाएगा. आत्मसमर्पण कराने में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ और इसकी विशेष इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की अहम भूमिका रही.

Similar News