आशिकी बनी जानलेवा! जेल में था पति तो महिला 67 साल के बुजुर्ग को दे बैठी दिल, बेवफाई के शक में प्रेमी ने ली जान
Dhamtari News: धमतरी में 67 साल के बुजुर्ग ने शक की वजह से अपनी 30 साल प्रेमिका की हत्या कर दी. बुजुर्ग को शक था कि पुष्पा का किसी और के साथ चक्कर चल रहा था. उसे ये भी शक था कि पुष्पा ने किसी अन्य के साथ अवैध संबंध बनाए. इसलिए उसने प्रेमिका को चाकू से मार डाला. महिला की पीठ और पेट पर कई वार किए.;
Dhamtari News: कहते है प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. आज के समय में तो प्यार जात-पात ही नहीं बल्कि उम्र की सीमाएं भी लांघता जा रहा है. शादीशुदा लोगों का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है, फिर चाहे वो युवा हो या बुजुर्ग. हालांकि प्यार का अंजाम कई बार खौफनाक बन जाता है. ऐसा ही छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुआ.
धमतरी में 67 साल के बुजुर्ग ने अपने से 37 साल छोटी प्रेमिका की हत्या कर दी. क्योंकि उसे अपनी गर्लफ्रेंड पर शक था कि वो उसे धोखा दे रही है. इसलिए उसने लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. अब घटना का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामला?
यह घटना धमतरी जिले के करेली बड़ी चौकी की है. आरोपी की पहचान जगन्नाथ मारकंडे है और वह हसदा गांव का निवासी है. वह खेती करता है और 30 साल की गर्लफ्रेंड पुष्पा के साथ रिलेशनशिप में था. उसकी गर्लफ्रेंड भी पहले से शादीशुदा थी और उसका पति एक साल से जेल में बंद था. इसके बाद बुजुर्ग का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया. दोनों के बीच यौन संबंध भी बने देखते-देखते उनका प्यार परवान चढ़ने लगा.
शक ने ले ली जान
बुजुर्ग को शक था कि पुष्पा का किसी और के साथ चक्कर चल रहा था. उसे ये भी शक था कि पुष्पा ने किसी अन्य के साथ अवैध संबंध बनाए. इसलिए उसने प्रेमिका को चाकू से मार डाला. महिला की पीठ और पेट पर कई वार किए, जिससे वह बुकी तरह घायल हो गई. इस दौरान महिला का बेटा भी वहां मौजूद था. उसने मां को बचाने की बहुत कोशिश की. इस दौरान उसे भी बहुत चोट लगी है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बोरी में मिली लाश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को खमतराई थाना क्षेत्र के साथ मेटल पार्क में बोरी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.