छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल दहला देने वाला हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 8 लोगों की मौत- देखें Video

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया. एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Nov 2025 11:34 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार को बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 8लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

यह भीषण टक्कर कोरबा पैसेंजर ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी के बीच लाल खदान क्षेत्र में हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कोच एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर मलबा फैल गया, जबकि ओवरहेड तार और सिग्नल सिस्टम भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि MEMU लोकल ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया, यानी लाल सिग्नल पार कर लिया, जिसके बाद वह पीछे खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. टक्कर के तुरंत बाद कई कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्री फंस गए.

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीमें, RPF कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. रेलवे की ओर से घायलों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं—

चांपा जंक्शन: 808595652

रायगढ़: 975248560

पेंड्रा रोड: 8294730162

हादसे की जगह: 9752485499, 8602007202

कई ट्रेनों का रूट बदला या रद्द

हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया है. वहीं, ट्रैक से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है.

जांच के आदेश

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, सिग्नलिंग सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी या मानवीय गलती हुई, इसकी जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कोचों की छतें उखड़ गईं, और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में हाथ बंटाया. मौके पर एम्बुलेंस, मेडिकल यूनिट और राहत टीम लगातार काम कर रही हैं.

Similar News