Video: पहले सड़क पर, फिर शोरूम में घुसकर युवक को पीटा; बदमाशों ने कानून व्यवस्था को किया तार-तार
छत्तीसगढ़ रायपुर में कुछ गुंडागर्दों युवक के साथ जमकर पिटाई की. युवक ने कई बार जान बचाने की कोशिश की, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भी घुसा लेकिन बदमाशों ने मारपीट करना नहीं रोका. शोरूम में लोहे की रोड से उसपर बुरी तरह से वार किया. इसका एक CCTV फुटेज सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने युवक को घेरकर सरेआम उसपर हमला करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना रविवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. बताया गया कि कुछ बदमाश काफी समय से युवक का पीछा कर रहे थे. मौका हाथ लगते ही उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
वहीं फिलाहल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी कि आखिर बदमाशों ने युवक को किस कारण से पीटना शुरू किया. इस घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल है. क्योंकी किसी को यह नहीं समझ आया आखिर किस कारण से हमला हुआ.
सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
दरअसल कुछ चार से पांच बदमाशों के एक ग्रुप ने रविवार को एक युवक का पीछा किया और इस दौरान सरेआम उसके साथ उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक ने कई बार अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने युवक की पिटाई करना नहीं रोका. बताया गया कि बदमाशों ने युवक की सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की.
जान बचाने के किए कई प्रयास
जिस समय बदमाशों ने हमला किया उस समय काफी बार अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन बदमाश नहीं रुके वहीं युवक कुछ समय के बाद मौके पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में जा घुसा. लेकिन उसके बाद भी बदमाश नहीं रुके दुकान में घुसकर उसकी लोहे की रॉड से पिटाई करना शुरू कर दी. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें गुडागर्दों की दबंगई साफ दिखाई दे रही है.
पुलिस कर रही जांच
वहीं इस घटना के बाद न्यू राजेंद्र नगर थाने में इस पूरी घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. जिसके बाद जल्द ही बदमाशों को ढूंढ निकाला जाएगा. हालांकि इस घटना के बाद इस गुंडागर्दी के मामलों पर एक्शन लेने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है.