कार से बाघिन को दौड़ा रहे लोग, सोशल मीडिया पर Video वायरल; लोगों ने गुस्से में कहा- वन विभाग लापरवाह
छत्तीसगढ़ में एक बाघिन का कुछ युवक कार से पीछा कर रहे हैं. इसका एक Video भी सामने आया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि किस तरह युवक कार में पीछा करते हुए बाघिन की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान वह सिर्फ अपनी जान बचाकर दौड़ रही है.;
छत्तीसगढ़ में के गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल एक बाघिन जंगल से भटक कर शहर की ओर चली गई. उसे देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां पहुंच रहे हैं. इस कारण बाघिन की सुरक्षा खतरे में है. जानकारी के अनुसार पिछले 6 दिनों से गौरेला रेंज के वन अधिकारी बाघिन की तलाशी में जुटे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार बाघिन के होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उसकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. किसी भी तरह अपने कैमरे में बाघिन को लोग कैद कर लेना चाहते हैं. इस कारण बाघिन की सुरक्षा पर सवाल बना हुआ है.
स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का एलान
जानकारी के अनुसार इस कारण बाघिन प्रभावित क्षेत्रों में क्लेक्टर ने छुट्टी का एलान कर दिया है. बाघिन के पहुंच जाने से आम लोगों को भी आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें देखा गया कि कुछ लोग कार के जरिए बाघिन का पीछा कर रहे हैं.
बाघिन के होने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम अधिकारियों की ओर से नहीं उठाया गया है. वहीं इस कारण कलेक्टर लीना कमलेशन मंडावी ने प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए छुट्टी का एलान किया है.
कार से बाघिन का कर रहे पीछा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग कार से बाघिन का पीछा कर रहे हैं. इस दौरान बाघिन कार के आगे भागते हुए एक आश्रम की बाउंड्रीवॉल पर चढ़कर अपनी जान बचाते नजर आ रही है. बताया गया कि पिछले 6 दिनों से अमरकंटक मार्ग के पास एक ज्वालेश्वर मंदिर के पास ही ये बाघिन घूम रही है. हालांकि सिर्फ लोगों द्वारा बाघिन का पीछा करने का वीडियो वायरल नहीं हुआ इस दौरान एक गाय को भी हमला करते हुए देखा गया था.