संबंध बनाते समय युवक की मौत, इंस्टाग्राम से हुआ था प्यार, चौथी ही मुलाकात में पहुंचे होटल फिर... यूजर्स बोले- लेने के देने पड़ गए
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक युवक की होटल में संदिग्ध मौत ने सभी को हैरान कर दिया. युवक की इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई थी और यह उनकी चौथी मुलाकात थी. दोनों होटल में रुके थे, जहां संबंध बनाते समय युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में ब्लड प्रेशर बढ़ने की बात सामने आई है, लेकिन युवक के पेट से टेबलेट मिलने पर शक है कि उसने सेक्स वर्धक दवा का ओवरडोज़ लिया था. बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.;
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, लेकिन चौथी मुलाकात ही आखिरी साबित हुई. बिर्रा की रहने वाली युवती से मिलने होटल पहुंचे युवक की अचानक मौत हो गई. मामला इतना रहस्यमय है कि पुलिस से लेकर डॉक्टर तक सभी पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. युवक के पेट से टेबलेट मिलने के बाद अब शक की सूई सेक्स वर्धक दवाओं के सेवन पर टिक गई है.
ये घटना न सिर्फ स्थानीय लोगों को हिलाकर रख चुकी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुकी है. बताया जा रहा है कि युवक अपने रिश्ते को और खास बनाने के लिए होटल पहुंचा था, लेकिन कुछ ही देर में उसकी साँसें थम गईं. आखिर मौत किस कारण से हुई-ओवरडोज़, ब्लड प्रेशर या कोई और वजह- यह अब लैब रिपोर्ट ही बताएगी.
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, चौथी मुलाकात में खत्म हुई जिंदगी
मृतक युवक की पहचान कृषचंद देवांगन, निवासी जावलपुर, के रूप में हुई है. युवती बिर्रा की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और यह उनकी चौथी मुलाकात थी. इस मुलाकात के लिए दोनों जांजगीर के कालिका होटल पहुंचे थे.
होटल के कमरे में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते ही हुई मौत
रात में युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. होटल स्टाफ और युवती ने मिलकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ब्लड प्रेशर बढ़ने का प्राथमिक कारण बताया है, लेकिन मौत की असली वजह अभी भी साफ नहीं है. युवक के पेट से गोलियां मिली हैं, जिससे शक है कि उसने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का अधिक सेवन किया हो.
सेक्स वर्धक गोली से मौत की आशंका!
स्थानीय मीडिया का दावा है कि युवक की जेब से बची हुई टेबलेट भी बरामद हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक ज़रूरत से ज्यादा ऐसी दवाओं का सेवन हार्ट रेट और BP को अचानक बढ़ा देता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है.
बिसरा रिपोर्ट भेजी गई लैब, असली वजह का इंतजार
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण सामने न आने के बाद डॉक्टरों ने बिसरा प्रिजर्व कर रायपुर की फॉरेंसिक लैब भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि क्या युवक की मौत वाकई सेक्स वर्धक दवा की ओवरडोज़ से हुई या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है. पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर लिया है और युवती का बयान भी लिया गया है. होटल स्टाफ, CCTV और बरामद गोलियों की भी जांच की जा रही है.