छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सली, दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ में शनिवार को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. वहीं इस हमले में दो जवान भी घायल हुए. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ अभी भी जारी है.;
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा कर्मी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. हालांकि सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को गिराने के बाद इलाके में सर्च अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
बताया गया कि इसी सर्च अभियान के तहत अब तक पुलिस के हाथ एक राइफल हाथ लगी है. मुठबेड़ में दो जवानों के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायल जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. साथ ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
नक्सिलियों की मिली थी सूचना
बताया गया कि सुरक्षाकर्मियों को उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. वहीं इस जानकारी के बाद DRG, STF और BSF की टीम ने शनिवार की सुबह 8 बजे से इस नक्सलियों को ढूंढने का अभियान जारी किया था. बताया गया कि जिस समय इस अभियान की शुरुआत हुई. दोनों ओर से गोलियां चलना शुरू हुई और दोनों पक्षों के बीच में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी की जा रही है.
बताया गया कि यह गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब जंगल इलाके में नक्सली के गढ़ को नष्ट करने के लिए सुरक्षा बल आगे की ओर बढ़ रहे थे. वहीं अधिकारी का कहना है कि यह काफी महत्वपूर्ण अभियान है. जहां अभी भी गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में जवान घायल हुए थे. जिन्हें हवाई मार्ग से रायपुर में इलाज के लिए ले जाया गया.
हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह ऑपरेशन पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी प्रयासों की श्रृंखला का हिस्सा है. वहीं इससे पहले भी सप्ताह की शुरुआत से पहले सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली थी. उस दौरान बीजापुर जिले में एक अभियान के तहत 8 लाख रुपये के इनामी एक वरिष्ठ प्लाटून कमांडर सहित तीन नक्सली मार गराया था.