पहले किडनैप, फिर डेढ़ साल तक रेप; विरोध किया तो जला डाले प्राइवेट पार्ट्स
छत्तीसगढ़ रायपुर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मुस्लिम युवक पहले आदिवासी युवती का अपरहण किया और उसे मुंबई ले गया. बताया गया कि युवक ने डेढ़ साल तक उसका रेप किया. घर वालों को मैसेज करके कहा कि युवती ने शादी कर ली है और सही सलामत है.;
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोंडागांव से मामाला सामने आया है. जहां एक युवक ने आदिवासी युवती का पहले किडनैप करके मुंबई ले गया. मुंबई में जाकर उसका रेप करता रहा. आरोपी यहीं तक नहीं थमा बताया गया कि उस हैवान ने लड़की के प्राइवेट पार्ट को जला दिया. पुलिस ने बताया कि बलात्कार का सिलसिला डेढ़ साल तक चलता रहा है.
इन डेढ़ सालों में हैवानियत की कई हदें आरोपी ने पार की. केमिकल डालकर 22 वर्षीय पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स तक को उस आरोपी ने जला दिया. वहीं युवती किसी तरह आरोपी फिरोज की चंगुल से भाग निकली.
परिजनों को दी जानकारी
पीड़िता ने मौका देखकर आरोपी फिरोज की चंगुल से भागी और अपने गांव कोंडागांव पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं बेटी की ओर से मिली जानकारी के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी फिरोज के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अनजान नंबर से किया था फोन
इस मामले पर पुलिस अधिकारी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवना हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब इस मामले में अधिकारियों ने युवती से पूछताछ की तो बताया गया कि उनके पास 2022-23 में एक अनजान नंबर से फोन कॉल आया था. कॉल पर अनजान व्यक्ति फिरोज ही था. बताया गया कि वह ऐसा रोज करता था. लेकिन रोज नए नंबर्स का इस्तेमाल करके उसे मिलने के लिए बुलाता था. युवती उसे मिलने से इनकार करती रही लेकिन एक समय जब उसकी तबियत बिगड़ी तो वह अपने गांव कोंडागांव पहुंची.
कई दिनों तक नहीं दिया खाना
युवती के गांव पहुंचने की खबर जैसे ही आरोपी को लगी वो भी उसके गांव पहुंचा. जबरन उसकी गर्दन पर कांच रखकर डरा धमका कर अगवाह करके अपने साथ मुंबई ले गया. मुंबई में छोटे से कमरे में उसे रखा जहां रोज उसका रेप करता रहा. उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया. उसके परिवार वालों को भी उसने झूठा मैसेज किया कि युवती सही सलामत है. एक लड़के से प्यार हुआ है जिसके साथ वह अब शादी करने जा रही है.