मां-बाप की लड़ाई बीच में आई, गुस्से में आकर सगे भाई ने भतीजी को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिले के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने अपने बड़े भाई की बेटी को मौत के घाट उतार डाला. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उधर मृतिका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या से गांव में डर का माहौल है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला जहां एक मासूम का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी जाती है. इस हत्या से गांव में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी है. जिसके बाद आरोपी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि कत्ल करने की वजह घरेलू विवाद था. वहीं आरोपी अपने ही बच्चों को भी मारना चाहता था.

अंधविश्वास के कारण मासूम की हुई मौत

जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी 3 साल की भतीजी का सिर धड़ से अलग करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपने बच्चों की खोज में लग गया क्योंकि आरोपी उनकी भी बलि देना चाहता था. उधर पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. मृतिका की पहचान खुशी के रूप में हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने इस हत्या को उस समय अंजाम दिया जब घर में कोई भी नहीं था मासूम अकेली थी. उसी समय चाचा ने घर पहुंचकर अपनी भतिजी की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. मौके पर ही खुशी की मौत हो गई. जिस समय हत्या हुई उस समय परिजन चारा चराने गए हुए थे. वापस लौटने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

भाई से होता था झगड़ा

आरोपी और मृतिका के पिता राजाराम नाग के बीच अक्सर कहासुनी होती ही रहती थी. इस कारण छोटा भाई बड़े भाई के बच्चों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहता था. जब मौका मिला तो आरोपी ने उसका फायदा उठाया और भाई की तीन साल की बेटी खुशी को मौत के हवाले कर दिया. हालांकि खुशी की मां का कहना है कि पहले भी दोनों के बीच लड़ाइयां होती रही हैं. इसके पीछे का कारण छोटा भाई बड़े भाई के परिवार से वैर रखता था. फिलहाल आरोपी से हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Similar News