मां-बाप से छिपकर नाबालिग देखता था अश्लील VIDEO, मासूम को बनाया हवस का शिकार; चीखने पर कर डाली हत्या
छत्तिसगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 14 साल के नाबालिग अपराधी ने पांच साल की मासूम की हत्या कर डाली. दरअसल मासूम का रेप करने की कोशिश की. जब वो चिल्लाई तो उसकी हत्या कर डाली. हालांकि पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और बाल सुधार केंद्र भेजा गया है.;
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर डाला है. दरअसल यहां रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग ने पांच साल की बच्ची का रेप करने की कोशिश की. जब मासूम चिल्लाई तो उसे मौत के घाट उतार डाला. बताया गया कि नाबालिग आरोपी पोर्न वीडियो देखने का एडिक्ट है. मासूम का जब रेप करने की कोशिश की तो उसने चिल्लाया जिसके बाद नाबालिग आरोपी ने ईंट और धापी से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी.
जो कुछ देखा वही करना चाहता था
जानकारी के अनुसार यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान नाबालिग ने कहा कि अपने माता-पिता के फोन में छिप-छिपकर पोर्न वीडियो देखा करता था. हालांकि उसने यह भी बताया कि काफी समय से मासूम पर उसने नजर रखी थी. मौका पाते ही उसे चॉकलेट खिलाने छत पर ले गया. उसने पुलिस को कहा वो मासूम के साथ वो सब करना चाहता था जो उसने वीडियो में देखा.
क्योंकि नाबालिग छिप-छिपकर पोर्न वीडियो देखा करता था तो उसके माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे उसे इसकी आदत लग गई. जिसके कारण उसने मासूम को शिकार बनाने का सोचा. लेकिन बच्ची ने शोर मचा दिया. डर के मारे नाबालिग ने उसे इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द कार्रवाई की है,
कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रहती थी मासूम
अधिकारियों ने बताया कि जिस बिल्डिंग से मासूम का शव मिला वो बिल्डिंग अभी तैयार हो रही है. इसी बिल्डिंग की छत पर नाबालिग अपराधी बच्ची को लेकर गया. जिस इलाके में यह घटना हुई वहां कई मजदूर रहते हैं और काम करते हैं. परिजनों का कहना है कि यह घटना सोमवार को हुई जब उनकी बेटी शाम को चॉकलेट लेने घर से निकली थी.
वापस नहीं लौटी मासूम
उन्होंने कहा कि चॉकलेट लेने गई लेकिन वापस नहीं लौटकर आई. जिसके कारण परिजनों को चिंता हुई तो तलाशी शुरू कर दी. कई जगह तलाश की गई लेकिन बच्ची नहीं मिली, और अंत में मृत हालत में पाई गई. इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले गए करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई जिनपर पुलिस को शक था. इसमें कई दुकानदार भी शामिल थे. क्योंकि मासूम चॉकलेट लेने गई थी. किसी तरह इस नाबालिग की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे पहचानकर हिरासत में लिया गया है.