छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट में CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट में CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक कहा जा रहा है कि 19वीं बटालियन CAF के जवान मनोज पुजारी तोयनार फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 3:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट में CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक कहा जा रहा है कि 19वीं बटालियन CAF के जवान मनोज पुजारी तोयनार फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान उनका पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED पर आ गया और वो शहीद हो गए.

यह विस्फोट माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी के कारण हुआ, जो टॉयनार से फार्सेगढ़ की ओर चार किलोमीटर की दूरी पर मोरमेड़ के जंगल क्षेत्र में हुआ. शहीद जवान की पहचान 26 वर्षीय मनोज पुजारी के रूप में हुई है, जो CAF की 19वीं बटालियन में तैनात थे. वे टॉयनार-फार्सेगढ़ सड़क निर्माण कार्य के तहत रोड सिक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) में गश्त पर निकले थे, जब उन्होंने गलती से प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया और मौके पर ही शहीद हो गए.

प्रशासन ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह "माओवादी उग्रवादियों द्वारा किया गया एक कायराना कृत्य है", जिसका मकसद उन सुरक्षाबलों को निशाना बनाना है जो आदिवासी इलाकों में विकास और कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पूरे ऑपरेशन के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी.

खबर अपडेट की जा रही है...

Similar News