'Master Chat AI' से करोड़ों की ठगी! अनपढ़ ठग ने 300 से अधिक लोगों को लगाया चूना
Bilaspur: छत्तीसगढ़ में एक अलग तरह की ठगी का मामला चल रहा है, जहां 'Master Chat AI' का उपयोग करके ठग लोगों को चूना लगा रहा है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि ये ठग पढ़ा-लिखा भी नहीं है.;
Bilaspur: ठग अपने ठगी का रास्ता निकाल ही लेता है. शौंकिग तो ये है कि वह ठग पढ़ा-लिखा भी नहीं है, लेकिन 'Master Chat AI' के जरिए लोगों को चूना लगा रहा है और वह एक या फिर दो नहीं, बल्कि तीन सौ से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. ये मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है. इस ठग के गैंग का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि एक अंडा भजिया दुकान का मालिक मिर्जा बशीर बेग है. गैंग ने लोगों को बड़े रिटर्न और प्रॉफिट का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है.
बिलासपुर में डिजिटल फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामले से इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां ठग मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लोगों को जमकर चुना लगा रहा है. इसके तहत लोगों से मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराया जाता है, जिसके लिए शुरुआत में तो रिवार्ड से कुछ पैसे मिलते हैं, लेकिन फिर शुरू होता है, जाल में फंसने का सिलसिला. इसके बाद ही प्रॉफिट का लालच देखकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं.
300 से अधिक लोग हुए शिकार
एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाने के बाद लोगों को छोड़ा नहीं जाता है. उन्हें फिर लालच दिया जाता है कि अगर वो एप्लिकेशन को सर्कुलेट करते हैं, तो ऐसी स्थिति में एक्स्ट्रा प्रॉफिट मिलेगा. परिवार का हर सदस्य प्रॉफिट व बड़े रिटर्न के लालच में इससे जुड़ रहा है. हालांकि, शुरुआती प्रॉफिट के बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ. तब तक मिर्जा बशीर बेग बोरिया बिस्तर बांधकर गायब हो चुका था. 300 से ज्यादा लोगों ने एप्लिकेशन में भारी भरकम रकम इन्वेस्ट कर दिया है.
मामला सुन पुलिस भी हैरान
लोगों ने झांसे में आकर बड़ी रकम मास्टर चैट एआई पर इन्वेस्ट कर दी, लेकिन बाद में प्रॉफिट आना बंद हो गया और ठग लोगों के इनवेस्ट किए गए पैसे को लेकर भाग गया. लोगों के कहना है कि आरोपी ने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है. सभी पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर तो पुलिस का भी दिमाग चकरा गया. SP ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही है. पीड़ितों के शिकायत के आधार पर जांच कर इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी.