छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

गुरुवार सुबह 3 बजे से ही नारायणपुर जिले मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया गया है. पुलिस ने इस बारे में बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान ने मंगलवार को नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी, एसटीएफ और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई.;

( Image Source:  @rohitash9667 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Dec 2024 4:21 PM IST

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ महीनों में एनकाउंट के दौरान बहुत से नक्सलियों को मार गिराया है. गुरुवार सुबह 3 बजे से ही नारायणपुर जिले मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली. इसमें अब तक 7 नक्सली मारे गए. पुलिस ने इस बारे में बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान ने मंगलवार को नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी, एसटीएफ और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई.

अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन

इस मुठभेड़ के बारे में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस को वर्दी पहने 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार एसटीएफ और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम पर छिपे नक्सलियों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले सुरक्षा बलों ने अन्य जिलों में सर्च अभियान चलाया था. इसके बाद फोर्स दक्षिण अबूढमाड़ क्षेत्र में गई और नक्सलियों को फायरिंग में मार गिराया.

छुपकर बैठे थे 40-50 नक्सली

फोर्स को इस इलाके में 40 से 50 नक्सल छिपे होने की सूचना मिली थी. गुरुवार सुबह से फायरिंग चल रही है. फिलहाल 7 नक्सलियों के ही शव बरामद हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में एलान किया था कि 2026 तक देश में नक्सलवाद की समस्या खत्म हो जाएगी. आने वाले समय में नक्सलियों को सफाया कर दिया जाएगा. प्रदेश में अब तक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 96 एनकाउंटर हो चुके हैं. पुलिस ने करीब 207 नक्सलियों का सफाया कर दिया है. इनके ऊपर लगभग 9 करोड़ रुपये का इनाम था. एक दिन पहले बीजापुर में भी एनकाउंटर हुआ था. जिसमें एक नक्सली की मौत हुई थी.

अक्टूबर में 31 नक्सली की मौत

इससे पहले अक्तूबर में बस्तर में एनकाउंटर के दौरान 31 नक्सलियों की मौत हो गई थी. एनकाउंटर दोपहर करीब 1 बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ था. ऑपरेशन में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे.

Similar News