24 साल का हुआ छत्तीसगढ़: पूरे राज्य में मनाया जाएगा दीपोत्सव, जानें पीएम, राष्ट्रपति और सीएम ने क्या कहा

स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य गठन की बढ़ाई दी है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 साल पूरे होने पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ख़ुशी के मौके पर लोगों से दीपोत्सव मानाने की अपील की है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 1 Nov 2024 2:49 PM IST

1 नवंबर 2000 को देश के 26वें राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का जन्म हुआ था. इसे मध्यप्रदेश से अलग किया गया था. अब छत्तीसगढ़ ने 26 साल का सफर पूरा कर लिया है. छत्तीसगढ़ को कल्चर, नेचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. राज्य के गठन के समय यहां 16 जिले थे और अब जिलों की संख्या 33 हो गई है.

इस स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य गठन की बढ़ाई दी है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 साल पूरे होने पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ख़ुशी के मौके पर लोगों से दीपोत्सव मानाने की अपील की है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है."

राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं

हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के निवासियों को स्थापना दिवस पर मैं हार्दिक बधाई देती हूं. मेरी मंगलकामना है कि इन सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लोग देश की विकास यात्रा में योगदान देते रहें और उनका जीवन शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रहे. मैं उनके, तथा सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.

प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुंचे: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "जनजातीय संस्कृति की खूबसूरती और खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के बहनों-भाइयों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति और कला के संरक्षण-संवर्धन की यात्रा अविरल गति से जारी रहे और प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुंचे, ऐसी कामना करता हूं."

धान का कटोरा भरा रहे: सीएम

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा, "आप सभी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद से हम सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का काम कर रहे हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है. हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहे, धान का यह कटोरा सदैव भरा रहे, यही कामना है. आइये, राज्योत्सव के इस अनुपम अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं. जय जोहार, जय छत्तीसगढ़."

Similar News