CG NEWS: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पानी से भरी खदान में गिरी, कई लोगों की मौत
बलरामपुर में एक सड़क हादसा हो गया है. खबर है कि एक स्कॉर्पियो ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह गहरे तालाब में जा घुसी. हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम पहुंची. फिल्हाल टीम अभी युवक की तलाश में है जो खो गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है.;
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक सड़क हादसा हो गया है. खबर है कि एक स्कॉर्पियो ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह गहरे तालाब में जा घुसी. स्कॉर्पियो में 6 लोग थे, सभी की मौत हो गई. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है और एक युवक तालाब में खो गया है. हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम पहुंची. फिल्हाल टीम अभी युवक की तलाश में है जो खो गया है.
हादसा देर रात में हुआ. जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से एक महिला टीचर है. ऐसा कहा जा रहा है कि महिला टीचर ने स्कॉर्पियो बुक की थी और वह सूरजपुर जा रही थी. गाड़ी में और भी लोग सवार हो गए थे. रास्ते में खाना खाने के बाद सभी सुरजपुर की ओर जा रहे थे, तभी राजपुर के करीब बूढ़ा बगीचा के पास स्कॉर्पियो कंट्रोल से बाहर हो गई और रॉन्ग साइड में जाकर तालाब में घुस गई. घटना देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला
हादसे की जानकारी मिलते ही मौजूद लोगों ने राजपुर पुलिस टीम को सूचना दी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के बाद जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया. गाड़ी में से 6 लाशें मिली. तलाब में गाड़ी के गिरने की वजह से दरवाजा सेंसर से लॉक हो गया. कोई बाहर नहीं निकल पाया और 6 लोगों ने गाड़ी में दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी रात में ही अस्पताल पहुंच गई थीं. इस हादसे की वजह बताई जा रही है कि ड्राइवर ने शराब पी हुई थी और गाड़ी की स्पीड तेज थी. गाड़ी में बताया जा रहा है की टोटल 8 लोग थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई एक को अस्पताल भेजा गया है और एक अभी गायब है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह तालाब में ही है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है.