31 नक्सलियों के शवों में से 22 की पहचान, CM साय ने बांटी मिठाई, गृहमंत्री भी करेंगे अहम बैठक

जानकारी के अनुसार मारे गए इन 22 नक्सलियों पर 1.67 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. बाकी के 9 नक्सलियों के शवों की पहचान करना बाकी है. इस बारे में बस्तर पुलिस आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है, जो डीकेएसजेडसी की सदस्य और पूर्व बस्तर इंचार्ज थी.;

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Oct 2024 10:31 AM IST

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र में अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए. अब इनमें से 22 शवों की पहचान कर ली गई है.

जानकारी के अनुसार मारे गए इन 22 नक्सलियों पर 1.67 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. बाकी के 9 नक्सलियों के शवों की पहचान करना बाकी है. इस बारे में बस्तर पुलिस आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है, जो डीकेएसजेडसी की सदस्य और पूर्व बस्तर इंचार्ज थी.

सीएम ने जवानों को खिलाई मिठाई

प्रदेश में सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत खुश हैं. उन्होंने अपने मंत्रियों के हाथों ऑपरेशन में शामिल जवानों को मिठाई भेजी और उनका हौसला बुलंद किया है. नहीं उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा-नारायपुर की सीमा पर जवानों का मुंह मीठा कराया. वहीं गृहमंत्री ने सीएम साय को शुभकामनाएं भी दी हैं.

गृहमंत्री करेंगे बैठक

भारत सरकार नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने वाली है. सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने वाले हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सीएम शामिल होंगे. अमित शाह ने कहा कि साल 2026 तक देश में नक्सलियों का सफाया किया जाएगा. इसके लिए राज्यों के साथ मिलकर प्लान बनाया जा रहा है.

कई हथियार बरामद

नक्सली ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक एलएमजी राइफल, चार एके-47 राइफल, 6 एसएलआर, तीन इंसास राइफल, एक 303 बोर राइफल, कई अन्य कैलिबर राइफल, स्थानीय रूप से बने हथियार और रोजमर्रा का सामान बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा दागे गए अंडर बैरस ग्रेनेड लांचर के एक गोले में विस्फोट हुआ. इससे राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड औऱ एक जवान घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है.

13 महिला नक्सली ढेर

पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में 13 महिलाओं समेत 31 नक्सली मारे गए. माओवादियों के डीकेएसजेडसी की सदस्य नीति माओवादियों के पूर्वी बस्तर संभाग का नेतृत्व कर रही थी. वो पांच जिलों- नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर और कोंडागांव के जंक्शन में सक्रिय था. ये लोग आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में माओवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

Similar News