बिलासपुर में माहौल गर्म! दो पक्षों के बीच चले लात-घूंसे, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रमतला में दो गुटों के लड़ाई की जानकारी सामने आई है. दरअसल शराब पीने से टोकने पर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई. वहीं पुलिस ने इस मामले को शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन अगले ही दिन फिर कुछ ऐसा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

छत्तीसगढ़ बिलासपुर कोनी थाना क्षेत्र के पास ग्राम रमतला में दो गुटों के लड़ाई की जानकारी सामने आई है. बताया गया कि दो गुट आपस में पुरानी रंजिश के चलते भिड़ गए. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बताया गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा था. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों के बीच सुलह करवाई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को शांत करवा दिया था. लेकिन ये शांति कुछ ही समय के लिए थी. यानी शनिवार को एक बार फिर दोनों गुट आपस में भिड़ गए. लेकिन इस बार पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 12 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं फिर से तनाव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पुलिस गस्त लगा रही है.

यहां जाने पूरा मामला

दरअसल शषुक्रवार देर रात 10 बजे रमतला में बजरंग चौक पर दो गुटों के बीच लड़ाई होने की जानकारी सामने आई. यह मामला इतना बड़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होना शुरू हुई. इस हाथापाई में दोनों ही पक्षों के लोगों को चोटें भी पहुंची. बताया गया इनमें से एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया था. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामला शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के बीच के विवाद को शांत करवाया.

क्यों हुई थी हाथापाई?

बताया गया कि इस गांव में किसी दूसरे मोहल्ले के कुछ युवक आकर शराब पी रहे थे. इस पर स्थानिय ग्रामीणों ने आपत्ति जताई. इस पर विवाद खड़ा हो गया. युवक उस समय तो वहां से वापसी चले गए थे. वहीं पुलिस ने रात में उस मामले को शांत करवा दिया था. लेकिन अगले दिन रमतला निवासी एक युवक हाइवे पर स्थित पंप से पेट्रोल भरवाने गया. इस दौरान उस युवक पर फिरसे पत्थरबाजी शुरू हो गई.

हमले में युवक घायल हुआ. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ समय के बाद आकर घरों पर पथराव करना शुरू किया था. जिसपर लड़ाई शुरू हो गई. हालांकि पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है. साथ ही कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Similar News