दिल्ली से रायगढ़ आकर युवक ने लॉज में लगाई फांसी, कमरे से खून निकलता देखकर स्टाफ के उड़े होश
रायगढ़ शहर के शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में बहुत तेज से बदबू आ रही थी. जब लॉज के स्टाफ ने कमरे में झांककर देखा तो पंखे पर युवक का शव लटका हुआ मिला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि शांति लॉज के संचालक अंकेश मोदी ने कोतवाली पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया की उनके लॉज के कमरा नंबर 211 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.;
रायगढ़ शहर के शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में बहुत तेज से बदबू आ रही थी. जब लॉज के स्टाफ ने कमरे में झांककर देखा तो पंखे पर युवक का शव लटका हुआ मिला. मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है. शव की पहचान बिलंबर सिंह (35) के नाम से हुई है और वह दिल्ली का निवासी है.
होटल संचालक अंकेश मोदी का कहना है कि बिलंबर 28 सिंतबर से होटल में रूका हुआ था. अचानक उसके कमरे से कुछ खून निकला और बदबू आई जिसके बाद हमे इस घटना के बारे में जानकारी मिली. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस को बताया गया. मृतक के पास मिले आधार कार्ड के मुताबिक यह पता चला की वह दिल्ली का रहने वाला है. जब मृतक होटल में आया था तो उसने यह कहा था की वह सेल्समेन है. होटल के स्टाफ ने बिलंबर को आखिरी बार 30 सितंबर को देखा था.
होटल संचालक ने पुलिस को दी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि शांति लॉज के संचालक अंकेश मोदी ने कोतवाली पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया की उनके लॉज के कमरा नंबर 211 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है. मृतक के स्वजनों के आने के बाद पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी और सभी तरह की जांच करेगी.
हाल ही की घटना
इससे पहले एक हत्या सामने आई है जिसमें बेटे ने बांप से पैसे मांगे. जब बांप ने पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने गुस्से में डण्डा उठा लिया और उसमें लगी ब्लेड से पिता के सिर पर वार किया. इस मामूली सी बात को लेकर हादसा इतना बढ़ गया कि पिता की जान चली गई और अब बेटे को हत्या के जुर्म में अजीवन कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.