2 दिन, एक होटल और जासूसी का जाल! सामने आई Jyoti Malhotra की संदिग्ध मूवमेंट

जांच में पता चला है कि ज्योति सुल्तानगंज के होटल विजय में 6-7 जुलाई को रूकी थी. इसके बाद वह अजगैवीनाथ रेलवे स्टेशन गई, जहां उसने रील बनाई थी. ज्योति ने होटल विजय में ठहरने के दौरान अजगैवीनाथ धाम की यात्रा की और वहां की तस्वीरें मोबाइल में कैद कीं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 May 2025 2:31 PM IST

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया. इसके बाद हालात जंग जैसे हो गए थे. हालांकि, सीजफायर से चीजें ठीक होने लगी, लेकिन भविष्य में पाकिस्तान ऐसी हरकत दोबारा न कर सके. इसके लिए सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन मीर जाफर शुरू किया. 

इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार पुलिस ने यू-ट्यूबर ज्योति कुमारी को गिरफ्तार किया है. जहां इस मामले में कई खुलासे किए गए है. अब ज्योति का भागलपुर कनेक्शन सामने आया है. साथ ही, यह भी पता चला है कि वह कहां-कहां रूकी थी और किसके साथ थी. 

अजगैवीनाथ धाम गई थी ज्योति

जांच में पता चला है कि ज्योति सुल्तानगंज के होटल विजय में 6-7 जुलाई को रूकी थी. इसके बाद वह अजगैवीनाथ रेलवे स्टेशन गई, जहां उसने रील बनाई थी. ज्योति ने होटल विजय में ठहरने के दौरान अजगैवीनाथ धाम की यात्रा की और वहां की तस्वीरें मोबाइल में कैद कीं. इसके अलावा, उसने बड़ी मस्जिद की भी तस्वीरें लीं. जांच में पता चला है कि ज्योति का भागलपुर में एक यू-ट्यूबर से संपर्क था, जिससे वह बातचीत करती थी.

तकनीकी जांच में खुलासा

जब तकनीकी जांच शुरू हुई, तो दो संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनकी जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है. इतना ही नहीं, पुलिस ने अजगैवीनाथ मंदिर सहित गंगा घाट पर भी डाग स्क्वायड के साथ जांच की. 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने ज्योति से संपर्क रखने वाले यूट्यूबरों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय को भी ज्योति के सुल्तानगंज में ठहरने और अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर की गई तब्दीली और समीक्षा की जानकारी दी गई है.

Similar News