VIDEO: कल नीतीश को लाडला बताया, आज बेटे निशांत ने कहा- एलान-ए-नाम से क्यों बच रहे हो?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पिता नीतीश कुमार के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की है.;
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पिता नीतीश कुमार के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की है. हालांकि, अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर उन्होंने सवालों से बचते हुए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पीएम मोदी द्वारा अपने पिता को 'लाडला सीएम' कहे जाने पर कहा, 'गठबंधन है तो यह अच्छा है. मैं सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि वे मेरे पिता को वोट दें, उन्होंने विकास के लिए काम किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीटें दी थीं, उसके बावजूद उन्होंने विकास जारी रखा. इसलिए इस बार आपको अधिक सीटें देनी चाहिए.
"मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे मेरे पिता के काम और नीतियों को राज्य के लोगों तक ले जाएं. लोगों भी जाने की नीतीश कुमार ने काम किया है और लोगों तक जाना चाहिए. हां, एनडीए को उन्हें (नीतीश कुमार) को सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए.
पत्रकारों ने आगे कहा कि तेज प्रताप यादव ने कहा कि, निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए. अब भाई जो भी जनता के दरबार के चलते हैं वो बताएंगे. जो जनता चाहेगी वह होगा. इसके आगे जब उनसे पूछा गया कि अगर जनता चाहेगी तो आप राजनीति में आएगे इसके उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया.
पीएम मोदी ने सोमवार को नीतीश को बताया लाडला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते सोमवार को बिहार के दौरे पर थे इस दौरान मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना लाड़ला बताया. इतना ही आगे पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी ने लालू यादव को निशाना साधा है.