कौन हैं बिहार के विधायक मुकेश रौशन, जो तेज प्रताप यादव के एलान के बाद लगे बच्‍चों जैसे रोने?

Who is Mukesh Kumar Raushan: बिहार के विधायक मुकेश कुमार रौशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बच्चों जैसे रोते हुए नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे तेज प्रताप यादव के महुआ सीट से चुनाव लड़ने के एलान के बाद से काफी चिंतित हैं. आइए, उनके बारे में जानते हैं...;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Dec 2024 8:44 PM IST

Mukesh Kumar Raushan: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. इससे वहां के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन चिंतित हो गए. वे मीडिया के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें अपनी सीट खोने का डर सताने लगा है.

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने 8 दिसंबर को हाजीपुर के जोहरी बाजार में एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी. वे इस सीट से 2015 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं. अब उन्होंने फिर से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लड़ने की इच्छा जताई है, जिसकी वजह से मुकेश रोशन चिंता में पड़ गए हैं.

कौन हैं मुकेश रौशन?

मुकेश रोशन राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी से विधायक हैं. उनका जन्म 12 मई 1985 को हाजीपुर में हुआ. वे 2020 से विधायक हैं. उन्होंने पिछली बार जेडीयू यानी जनता दल यूनाइटेड के आशमा परवीन को 3854 वोटों से हराया था.

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा था?

तेज प्रताप यादव ने कहा, मैंने महुआ में सड़कें बनवाई हैं, अस्पताल बनवाया है और इसका काफी विकास किया है. हम यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा. मैंने पहले भी यहां से चुनाव लड़ा है.

मुकेश कुमार रौशन ने बयां किया दर्द

मुकेश कुमार रौशन ने कहा कि हमें टिकट नहीं मिलेगा तो हम खेत थोड़े ही जोतेंगे. हम भी डॉक्टर हैं. क्लीनिक चलाएंगे और जनता की सेवा करेंगे. पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह मुझे स्वीकार है. उन्होंने लालू यादव को अपना अभिभावक बताया.

Similar News