गजब है बिहार! बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस तो टूट पड़ी भीड़, पिस्टल छीनने की कोशिश; दारोगा सहित कई घायल

बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा गांव में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी की गई और उनके हथियार छीनने की भी कोशिश की गई.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा गांव में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी की गई और उनके हथियार छीनने की भी कोशिश की गई. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है. मामले की जांच जारी है, और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

जख्मी पुलिसकर्मी अमित कुमार ने बताया कि वे लोग दोनों वारंटियों को गिरफ्तार करके ले जा रहे थे, तभी कुछ महिला और पुरुष उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने से मना किया, तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

अमित कुमार ने बताया, 'पथराव के दौरान हम लोगों को चोटें आईं। हालात काबू में करने और लोगों को डराने के लिए जब मैंने पिस्टल निकाली, तो कुछ लोगों ने उसे छीनने का प्रयास किया' इस घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया. घटना के दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आगजनी भी की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच शुरू कर दी है.

Similar News