बिहार आज खुश तो बहुत होगे! वित्त मंत्री ने मिथिला पर लुटाया 'धन', किए कई बड़े एलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में बिहार के लिए बजट में कई बड़े एलान किए, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना और नहर परियोजना भी शामिल हैं. बजट में बिहार पर केंद्र सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उसने इसे चुनावी तोहफा करार दिया है, क्योंकि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Feb 2025 2:33 PM IST

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश किया. इस बजट में चुनावी राज्य बिहार पर जमकर कृपा बरसी. वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े एलान किए. हालांकि, कांग्रेस ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह बोर्ड मखाना किसानों को केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगा.  यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मखाना किसानों को सहायता, प्रशिक्षण और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसके साथ ही, मखाना उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित लोगों को किसान उत्पादक संगठनों के रूप में संगठित किया जाएगा.

बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी की होगी स्थापना

निर्मला सीतारमण ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी की स्थापना करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूर्वादय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे.

मिथिलांचल में नहर परियोजना का एलान

  • बजट में मिथिलांचल क्षेत्र में एक नहर परियोजना का एलान किया गया है.
  • पटना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की क्षमता बढ़ाने की भी बात कही गई है.
  •  राज्य में नागरिक उड्डयन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा भी दी जाएगी.
  • पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा.
  • आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा. यहां छात्रावास और अन्य अवसंरचना संबंधी क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा. 

आंध्र प्रदेश को क्यों नजरअंदाज किया गया?

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वित्त मंत्री की तरफ से घोषित योजनाओं को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. विपक्ष ने बिहार के लिए किए गए एलान को चुनावी तोहफा बताया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बिहार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से किए गए एलान स्वाभाविक हैं, क्योंकि वहां चुनाव होने हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश को क्यों नजरअंदाज कर दिया गया.

Similar News