बिहार में फिर गिरे एक साथ दो पुल, यूं ही पानी में बह रहा जनता का पैसा, विपक्ष ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार में सोमवार 23 सितंबर को दो अचानक दो पुल भरभराकर गिर गए. घटनास्थल पर निर्माण एजेंसी के कर्मचारी और मजदूरों को बत्ती जलाकर जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया. पुल गिरने का वीडियो वायरल रहो है.;

Bihar News: बिहार में पुल लगातार पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में सोमवार 23 सितंबर को दो अचानक दो पुल भरभराकर गिर गए. समस्तीपुर के नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास कुछ दिन पहले ही पुल एक स्पैन बनाया गया था. ये रविवार को टूटकर गिर गया.

पुल गिरने के बाद इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. घटनास्थल पर निर्माण एजेंसी के कर्मचारी और मजदूरों को बत्ती जलाकर जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया. पुलि गिरने का वीडियो वायरल रहो है.

मैनेजर ने दी जानकारी

पुल के दो खंभों के बीच का हिस्सा कथित तौर पर ढह गया, जिससे विवाद बढ़ा गया है. इस घटना पर मैनेजर मोहन सिंह ने कहा रविवार को हुई घटना ढहने की नहीं बल्कि पुल को हटाने की प्रक्रिया की थी. उन्होंने बताया पुल का स्पैन नहीं गिरा, यह प्रतिस्थापन के दौरान एक गर्डर टूट गया. मनोज ने कहा, हम गुणवत्ता को लेकर जागरूक हैं, अगर ऐसा नहीं होता, तो हम गर्डर को नहीं बदलते. उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो वायरल हो रहा है वो फेक है. यहां पर कोई गर्डर नहीं गिरा है. इसे रिप्लेस किया जा रहा है.

मुंगेर में भी गिरा पुल

बिहार में आज ही के दिन दूसरा पुल भी गिर गया है. बख्तियारपुर से समस्तीपुर के बीच बन रहा पुलि गिरा. इसके थोड़ी देर बाद ही मुंगेर में पुल नदी में समा गया. बरियापुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और गोगरी के बीच गंडक नदी के बीच पुल ध्वस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बिजली पुल बाढ़ के पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाता था. इस हादसे के बाद कई पंचायत के लोगों का सीधा संपर्क गोगरी से पूरी तरह टूट गया है.

विपक्ष ने किया हमला

इस मामले पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर सरकार के रैवेये की निंदा की है. उन्होंने कहा बिहार में अपराध बढ़े रहे हैं. प्रदेश में पुलों का ढहने का सिलसिला जारी है और सरकार की पोल खुल गई है. राजद नेता ने कहा बिहार के सभी पुलों का यही पाल है. यहां पर भ्रष्टाचार चरम पर है. वहीं जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे निर्माण प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए प्रशासन का बचाव किया है.

Similar News