रेलवे ट्रैक पर तीन बच्चे खेल रहे थे पबजी, ट्रेन से कटकर तीनों की छात्रों की मौत

चंपारण में रेलवे ट्रैक पर बैठकर कानों में ईयरफोन लगाकर तीन किशोर पबजी खेल रहे थे. तीनों 9वीं कक्षा में पढ़ते थे. मृतकों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. वह पबजी में इतने मगन थे कि ट्रेन तक उन्हें दिखाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गए.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Jan 2025 12:35 PM IST

Bihar News: देश भर में बच्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर वह ऑनलाइन गेमिंग में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं. घंटों स्मार्टफोन पर युवा पबजी जैसे गेम्स को खेलते हैं. बिहार में इस गेम को खेलते-खेलते एक बच्चे के साथ बड़ा हादसा हो गया, जिसमें उसकी जान चली गई. चंपारण जिले में गुरुवार (2 जनवरी) को पबजी खेलते समय 3 किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंपारण में रेलवे ट्रैक पर बैठकर कानों में ईयरफोन लगाकर तीन किशोर पबजी खेल रहे थे. तीनों 9वीं कक्षा में पढ़ते थे. मृतकों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. वह पबजी में इतने मगन थे कि ट्रेन तक उन्हें दिखाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गए.

रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे गेम

जानकारी के अनुसार, सभी किशोर ईयरफोन लगाए हुए थे. इसलिए वे आती हुई ट्रेन को नहीं देख पाए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. मृतकों की पहचान रेलवे गुमटी निवासी फुरकान आलम, समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है. यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मनसा टोला स्थित रॉयल स्कूल के पास हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि तीनों दी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे और आपस में अच्छे दोस्त थे. उनकी मौत से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैसे हुआ हादसा?

इस घटना के बारे में बेतिया के सहायक स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर तीन किशोर मौजूद थे. लगातार हॉर्न देने पर भी तीनों ट्रैक से नहीं हटे और ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम वहां पहुंची. फिर आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को बुलाया. पुलिस ने शव को उन्हें सौंपने के मना कर दिया. परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया. एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा, "हम पोस्टमार्टम के लिए शवों को बरामद करने के लिए संपर्क कर रहे हैं. प्राथमिक जांच से पता चला है कि वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे."

Similar News