'मोदी जी को TTM करने वाले, कल लालू जी को भारत रत्न देंगे', ऐसा क्यों बोले तेजस्वी यादव?

पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर सीतामढ़ी के सोनबरसा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 'आज जो लोग लालूजी को गाली दे रहे हैं, वही लोग कल उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की बात करेंगे.';

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 18 Feb 2025 4:00 PM IST

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2024 के चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की थी, जिसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी की थी. अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव को आशंका है कि मोदी सरकार फिर से कोई राजनीतिक चाल चल सकती है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव का बयान चर्चा में है. उन्होंने कहा, 'मोदी जी को टीटीएम करने वाले लोग कल को लालू जी को भी भारत रत्न से सम्मानित कर सकते हैं'.

कर्पूरी ठाकुर को लेकर तेजस्वी यादव कहते हैं कि क्या- क्या गालियां देते थे ये भाजपा वाले लोग, बहुत भंदी- भंदी गालिया देते थे. जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण लागू किया. आज कर्पूरी ठाकुर की ताकत देखिए कि जो लोग गाली देते थे आज उनको भारत रत्न देना पड़ रहा है ये है समाजवाद की ताकत कि जो लोग कर गाली देते थे आज भारत रत्न दे रहे हैं, ये ताकत है कर्पूरी ठाकुर की. आगे तेजस्वी कहते हैं कि हम उनको कह देना चाहते हैं आज जो लोग लालू यादव को गाली देकर नरेंद्र मोदी का टीटीएम कर रहे हैं.

आने वाले समय में लालू जी को भी भारत रत्न दिलाएंगे; तेजस्वी

पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर सीतामढ़ी के सोनबरसा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई.

उन्होंने कहा, 'आज जो लोग लालूजी को गाली दे रहे हैं, वही लोग कल उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की बात करेंगे. पिछले साल अक्टूबर में पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग की गई थी.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' को 'दुर्गति यात्रा' करार देते हुए राज्य में उनके 20 साल के लंबे कार्यकाल को "पुरानी कार" की तरह बताया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है बदलाव का और उन्हें मौका दिया जाए ताकि वह रोजगार और नौकरियां पैदा करके आर्थिक न्याय ला सकें.

Full View

Similar News